ETV Bharat / state

DM ने किया भू-धंसाव से प्रभावित गांव का दौरा, अफसरों को दिए निर्देश - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बारिश के कारण भू-धंसाव से प्रभावित क्यूंजा गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए.

Rudraprayag
डीएम ने किया गांव का दौरा
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 6:07 PM IST

रुद्रप्रयाग: 23 जुलाई को अत्यधिक बारिश के कारण गांव क्यूंजा में भू-धंसाव से हो गया था. इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने प्रभावित गांव क्यूंजा का दौरा किया. उन्होंने गांव के चारी तोक में क्षतिग्रस्त मकानों का मुआयना किया. इस दौरान जिलाधिकारी गोयल ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी मनुज गोयल विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत क्यूंजा पहुंचने के बाद अत्यधिक भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों की समस्याएं गंभीरता से सुनी. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को उन परिवारों के विस्थापन के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी प्रभावित ग्रामीणों की प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान जिलाधिकारी ने कुछ दूर पैदल चलकर क्षतिग्रस्त रास्ते का जाएजा भी लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नालियों के निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: BJP ने शुरू किया राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान, जुड़ेंगे 25 हजार कार्यकर्ता

वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि क्यूंजा गांव में दैवीय आपदा के चलते 13 परिवार अत्यधिक प्रभावित हुए हैं. DM मनुज गोयल ने तहसीलदार ऊखीमठ, आपदा प्रबंधन अधिकारी और भू-वैज्ञानिक अधिकारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान DM ने शीघ्र आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. रजवार ने बताया कि DM ने ग्रामीणों से कृषि, उद्यान सहित और अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ भी लेने को कहा.

रुद्रप्रयाग: 23 जुलाई को अत्यधिक बारिश के कारण गांव क्यूंजा में भू-धंसाव से हो गया था. इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने प्रभावित गांव क्यूंजा का दौरा किया. उन्होंने गांव के चारी तोक में क्षतिग्रस्त मकानों का मुआयना किया. इस दौरान जिलाधिकारी गोयल ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी मनुज गोयल विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत क्यूंजा पहुंचने के बाद अत्यधिक भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों की समस्याएं गंभीरता से सुनी. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को उन परिवारों के विस्थापन के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी प्रभावित ग्रामीणों की प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान जिलाधिकारी ने कुछ दूर पैदल चलकर क्षतिग्रस्त रास्ते का जाएजा भी लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नालियों के निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: BJP ने शुरू किया राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान, जुड़ेंगे 25 हजार कार्यकर्ता

वहीं, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि क्यूंजा गांव में दैवीय आपदा के चलते 13 परिवार अत्यधिक प्रभावित हुए हैं. DM मनुज गोयल ने तहसीलदार ऊखीमठ, आपदा प्रबंधन अधिकारी और भू-वैज्ञानिक अधिकारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान DM ने शीघ्र आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. रजवार ने बताया कि DM ने ग्रामीणों से कृषि, उद्यान सहित और अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ भी लेने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.