ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: DM ने आंदोलनरत तीर्थ पुरोहितों से की मुलाकात, मास्टर प्लान से कराया रूबरू

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने 3 महीने से केदारनाथ धाम में आंदोलन कर रहे तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर वार्ता की. इस दौरान जिलाधिकारी ने तीर्थ पुरोहितों को मास्टर प्लान के बारे में जानकारी दी.

Rudraprayag
जिलाधिकारी ने की तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 2:07 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम में धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों को मनाने के लिए उनसे वार्ता की. जिला सभागार में हुई वार्ता में तीर्थ पुरोहितों के शिष्टमंडल के साथ ही केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी मौजूद रहे. वार्ता में DM ने तीर्थ पुरोहितों को मास्टर प्लान के तहत होने वाले कार्यो से रूबरू कराया.

जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं को सुना. साथ ही उनकी भ्रांतियों को भी दूर किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से तीर्थ पुरोहितों के लिए लगभग 128 भवनों का निर्माण किया जाना था, जिसमें से वर्तमान में 41 भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है. जल्द ही अब शेष भवनों का निर्माण भी कार्य पूरा कर तीर्थ पुरोहितों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि थाम के तीर्थ पुरोहितों के लिए एक मास्टर प्लान प्रस्तावित है, जिसमें यात्रियों और तीर्थ पुरोहितों की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों का निर्माण शासकीय भूमि में प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021: मेला क्षेत्र में 18 अस्थायी पुलों का होगा निर्माण

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत विकास कार्यों को नियोजित तरीके से किया जाएगा. पुरोहितों की समय-समय पर केदारपुरी के सौंदर्यीकरण, यात्रियों की आवश्यकताओं व अन्य आवश्यकता यथा भोगमण्डी, पुजारी आवास, ईशानेश्वर मंदिर निर्माण, अस्पताल, और घंटा निर्माण कार्यों को मास्टर प्लान की अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू किया जाएगा. पुरोहितों ने बताया कि उन्हें डर था कि कहीं सरकार उनके पहले से स्वीकृत भवनों का निर्माण नहीं करेगी. जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी अनुबंधों के अनुरूप उनके भवनों का निर्माण कार्य और अन्य कई कार्य भी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: विधायक यौन शोषण मामला: पीड़िता के हलफनामे को पुलिस ने जांच में किया शामिल

दरअसल, केदारनाथ धाम में बीते 3 महीने से तीर्थ पुरोहित मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलनरत हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी से उनकी वार्ता हुई, जिसके बाद तीर्थपुरोहितों ने अपना आंदोलन खत्म करने का निर्णय नहीं लिया. वहीं केदारनाथ विधायक के नेतृत्व में जल्द तीर्थ पुरोहितों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करने देहरादून जाएगा.

रुद्रप्रयाग: जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम में धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहितों को मनाने के लिए उनसे वार्ता की. जिला सभागार में हुई वार्ता में तीर्थ पुरोहितों के शिष्टमंडल के साथ ही केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी मौजूद रहे. वार्ता में DM ने तीर्थ पुरोहितों को मास्टर प्लान के तहत होने वाले कार्यो से रूबरू कराया.

जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने तीर्थ पुरोहितों की समस्याओं को सुना. साथ ही उनकी भ्रांतियों को भी दूर किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से तीर्थ पुरोहितों के लिए लगभग 128 भवनों का निर्माण किया जाना था, जिसमें से वर्तमान में 41 भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है. जल्द ही अब शेष भवनों का निर्माण भी कार्य पूरा कर तीर्थ पुरोहितों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि थाम के तीर्थ पुरोहितों के लिए एक मास्टर प्लान प्रस्तावित है, जिसमें यात्रियों और तीर्थ पुरोहितों की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न प्रकार की परिसंपत्तियों का निर्माण शासकीय भूमि में प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2021: मेला क्षेत्र में 18 अस्थायी पुलों का होगा निर्माण

जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत विकास कार्यों को नियोजित तरीके से किया जाएगा. पुरोहितों की समय-समय पर केदारपुरी के सौंदर्यीकरण, यात्रियों की आवश्यकताओं व अन्य आवश्यकता यथा भोगमण्डी, पुजारी आवास, ईशानेश्वर मंदिर निर्माण, अस्पताल, और घंटा निर्माण कार्यों को मास्टर प्लान की अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू किया जाएगा. पुरोहितों ने बताया कि उन्हें डर था कि कहीं सरकार उनके पहले से स्वीकृत भवनों का निर्माण नहीं करेगी. जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि सरकारी अनुबंधों के अनुरूप उनके भवनों का निर्माण कार्य और अन्य कई कार्य भी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: विधायक यौन शोषण मामला: पीड़िता के हलफनामे को पुलिस ने जांच में किया शामिल

दरअसल, केदारनाथ धाम में बीते 3 महीने से तीर्थ पुरोहित मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में आंदोलनरत हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी से उनकी वार्ता हुई, जिसके बाद तीर्थपुरोहितों ने अपना आंदोलन खत्म करने का निर्णय नहीं लिया. वहीं केदारनाथ विधायक के नेतृत्व में जल्द तीर्थ पुरोहितों का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करने देहरादून जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.