रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में पार्किंग व्यवस्था न होने से जाम की समस्या बनी रहती है. मरीजों के अलावा चिकित्सालय स्टाॅफ भी नो पार्किंग जोन में अपने वाहन खड़े कर देते हैं. ऐसे में कभी-कभार एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता है और जाम की समस्या बन जाती है. वहीं, मामले को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सीएमओ को उपलब्ध अस्पताल पार्किंग में मरीजों व कार्मिकों की पार्किंग को अलग अलग चिन्हित कराने के निर्देश दिए.
पढ़ें- जल संकट दूर करने में जुटा जीबी पंत संस्थान, 12 हिमालयी राज्यों को जल संकट से मिलेगी राहत
दरअसल, जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में पार्किंग व्यवस्था न होने से लोग गाड़ियों को इधर- उधर खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है. जिसे लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में पर्याप्त पार्किंग की जगह उपलब्ध नहीं है. इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने सीएमओ को उपलब्ध अस्पताल पार्किंग में मरीजों व कार्मिकों की पार्किंग को अलग- अलग चिन्हित कराने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि पार्किंग के स्पष्ट चिन्हीकरण से मरीजों तथा कार्मिकों को अलग अलग पार्किंग की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे वाहनों का संचालन सुगम बनने के साथ अस्पताल तक मरीजों की सीधी पहुंच भी सुनिश्चित होगी.
पार्किंग की स्थायी व्यवस्था के लिये आयुष विंग व होमियोपैथी अस्पताल के नए भवन के पीछे खाली पड़ी जगह को शीघ्र समतल करने के निर्देश भी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के सहायक अभियंता को जिलाधिकारी की ओर से दिये गये. जिससे की भवन के पीछे खाली पड़ी जगह के समतलीकरण होने से दो पहिया वाहन को पार्क किया जा सके. पुलिस निरीक्षक रुद्रप्रयाग को मुख्य सड़क से अस्पताल तक के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सम्पर्क मार्ग में वाहनो की पार्किंग पर अविलम्ब प्रतिबन्ध लगाया जाय. साथ ही नियमित एक पुलिस कार्मिक की तैनाती और चेकिंग अभियान चलाया जाये.