ETV Bharat / state

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने हाट गांव में लगाया रात्रि चैपाल, समस्याओं की लगी झड़ी - हाट गांव रुद्रप्रयाग समाचार

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम हाट में रात्रि चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में ग्राम वासियों को अवगत कराया.

जिलाधिकारी ने लगाई रात्रि चौपाल.
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 10:34 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम हाट में रात्रि चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. चैपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, ग्रामवासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए बैठक का शुभारम्भ किया गया. जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में ग्राम वासियों को अवगत कराया.

जिलाधिकारी ने लगाई रात्रि चौपाल.

ग्रामीणों ने भी गांव में हुए विकास कार्यों एवं अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम हाट से गबनी गांव पुल का निर्माण न होने के कारण आवागमन के लिए हाट ग्राम वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन के लिए ट्राली एवं भ्यूंता लगाये जाने का अनुरोध किया. जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि पुल का निर्माण तत्काल किया जायेगा.

यह भी पढ़ें-ट्रंचिंग ग्राउंड की प्रस्तावित जमीन का विरोध, लोगों ने निकाली नगर पंचायत अध्यक्ष की शव यात्रा

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मानसून के दौरान ट्राली व भ्यूंता के संबंध में तत्काल कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण अनीता देवी ने बताया कि उनके पति एलएंडटी कंपनी में कार्यरत थे और काफी समय से वे लापता हैं. पति के लापता होने से अनीता देवी के पास आय का कोई साधन नहीं है. वहीं गांव के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि हाट गदेरे का पानी उनके पशु खेती बागवानी आदि के लिए प्रयोग किया जाता था, मगर जब से एलएंडटी कंपनी द्वारा डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है. गदेरे का पानी दूषित हो गया है, जिससे खेती बागवानी एवं पशु के लिए खतरा पैदा हो गया है.

ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि एलएंडटी कम्पनी द्वारा गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बस लगाई थी वर्तमान में बस भी बंद कर दी गयी है, जिससे बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रघुवीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के नीचे चार परिवार निवास करते हैं, जिनके आने जाने का रास्ता एलएंडटी कंपनी ने बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें- ट्रंचिंग ग्राउंड की प्रस्तावित जमीन का विरोध, लोगों ने निकाली नगर पंचायत अध्यक्ष की शव यात्रा

शंकरमणी गोस्वामी ने आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण अर्थिक सहायता की मांग की. ग्रामीण रामेश्वर प्रसाद ने एलएंडटी कंपनी द्वारा उनके क्षतिग्रस्त खेतों के मुआवजे की मांग की. ग्रामीणों ने यह भी कहा मंदाकिनी नदी के किनारे सुरक्षा दीवार लगाई जाय, जिससे खेतों व जान माल के खतरे को रोका जा सके. निरमिलेश्वर महादेव पौराणिक मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए मरम्मत की जानी आवश्यक है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा हाट में बंदरों का अत्यधिक आतंक होने के कारण खेती बाड़ी व चलना फिरना काफी मुश्किल हो गया है.

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम हाट में रात्रि चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. चैपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, ग्रामवासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए बैठक का शुभारम्भ किया गया. जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में ग्राम वासियों को अवगत कराया.

जिलाधिकारी ने लगाई रात्रि चौपाल.

ग्रामीणों ने भी गांव में हुए विकास कार्यों एवं अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम हाट से गबनी गांव पुल का निर्माण न होने के कारण आवागमन के लिए हाट ग्राम वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन के लिए ट्राली एवं भ्यूंता लगाये जाने का अनुरोध किया. जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि पुल का निर्माण तत्काल किया जायेगा.

यह भी पढ़ें-ट्रंचिंग ग्राउंड की प्रस्तावित जमीन का विरोध, लोगों ने निकाली नगर पंचायत अध्यक्ष की शव यात्रा

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मानसून के दौरान ट्राली व भ्यूंता के संबंध में तत्काल कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीण अनीता देवी ने बताया कि उनके पति एलएंडटी कंपनी में कार्यरत थे और काफी समय से वे लापता हैं. पति के लापता होने से अनीता देवी के पास आय का कोई साधन नहीं है. वहीं गांव के रहने वाले रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि हाट गदेरे का पानी उनके पशु खेती बागवानी आदि के लिए प्रयोग किया जाता था, मगर जब से एलएंडटी कंपनी द्वारा डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है. गदेरे का पानी दूषित हो गया है, जिससे खेती बागवानी एवं पशु के लिए खतरा पैदा हो गया है.

ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को बताया कि एलएंडटी कम्पनी द्वारा गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बस लगाई थी वर्तमान में बस भी बंद कर दी गयी है, जिससे बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रघुवीर सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के नीचे चार परिवार निवास करते हैं, जिनके आने जाने का रास्ता एलएंडटी कंपनी ने बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें- ट्रंचिंग ग्राउंड की प्रस्तावित जमीन का विरोध, लोगों ने निकाली नगर पंचायत अध्यक्ष की शव यात्रा

शंकरमणी गोस्वामी ने आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण अर्थिक सहायता की मांग की. ग्रामीण रामेश्वर प्रसाद ने एलएंडटी कंपनी द्वारा उनके क्षतिग्रस्त खेतों के मुआवजे की मांग की. ग्रामीणों ने यह भी कहा मंदाकिनी नदी के किनारे सुरक्षा दीवार लगाई जाय, जिससे खेतों व जान माल के खतरे को रोका जा सके. निरमिलेश्वर महादेव पौराणिक मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए मरम्मत की जानी आवश्यक है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा हाट में बंदरों का अत्यधिक आतंक होने के कारण खेती बाड़ी व चलना फिरना काफी मुश्किल हो गया है.

Intro:डीएम मंगेश घिल्डियाल ने हाट गांव में लगाया रात्रि चैपाल
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान का दिलाया भरोसा
सरकार की विकासपरक योजनाओं की जानकारियों से कराया अवगत
ग्रामीण अनीता देवी ने पति के लापता होने की शिकायत की
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल ने विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत ग्राम हाट में रात्रि चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। रात्रि चैपाल में उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, ग्रामवासियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए बैठक का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों के संबंध में ग्राम वासियों को जानकारी से अवगत कराया, जिसमें ग्राम वासियों द्वारा गांव में हुए विकास कार्यों एवं अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।Body:रात्रि चैपाल में ग्राम सभा हाट के ग्राम वासियों ने अवगत कराया कि ग्राम हाट से गबनी गांव पुल का निर्माण न होने के कारण आवागमन के लिए हाट ग्राम वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन के लिए ट्राली एवं भ्यूंता लगाये जाने का अनुरोध किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि पुल का निर्माण तत्काल किया जायेगा और वर्षा काल के दौरान ट्राली व भ्यूंता के संबंध में तत्काल कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण अनीता देवी ने बताया कि उनके पति एलएण्डटी मंे कार्यरत थे और काफी समय से लापता होने के कारण उनके पास आय का कोई साधन नहीं है। रामेश्वर प्रसाद ग्राम हाट ने बताया कि हाट गदेरे का पानी हमारे पशु खेती बागवानी आदि के लिए प्रयोग किया जाता था मगर जब से एलएण्डटी कम्पनी द्वारा डैम का निर्माण कार्य किया जा रहा है। गदेरे का पानी दूषित हो गया है, जिससे खेती बागवानी एवं पशु के लिए खतरा पैदा हो गया है। ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि एलएण्डटी कम्पनी द्वारा ग्राम हाट के स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए बस लगाई थी वर्तमान समय में उनके द्वारा बस बन्द कर दी गयी है, जिससे बच्चों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रघुवीर सिंह ग्राम हाट ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के नीचे चार परिवार निवास करते हैं, जिनका आने जाने का रास्ता एलएण्डटी कम्पनी ने बन्द कर दिया है। शंकरमणी गोस्वामी ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय होने के कारण अर्थिक सहायता की जाय। ग्रामीण रामेश्वर प्रसाद ने एलएण्डटी कम्पनी द्वारा उनके क्षतिग्रस्त खेतों का मुआवजा के संबंध में शिकायत ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम हाट मंदाकिनी नदी के किनारे सुरक्षा दीवार लगाई जाय, जिससे खेतों व जानमाल के खतरे को रोका जा सके। निरमिलेश्वर महादेव पौराणिक मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए मरम्मत की जानी आवश्यक है। बताया कि ग्राम सभा हाट में बन्दरों के अत्यधिक आतंक होने के कारण खेती बाड़ी व चलना फिरना काफी मुशकिल हो गया है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.