रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना चौहान ने स्टेजिंग एरिया गुलाबराय और जनपद के प्रवेश द्वार सिरोबगड़ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाहरी राज्यों से पहुंच रहे लोगों की स्क्रीनिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
डीएम वंदना चौहान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति जिसमें कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई दें, उसे आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए रखा जाए. वहीं, क्वारंटाइन सेंटरों से घर जाने वाले प्रवासियों की सूचना निगरानी समिति को तत्काल दी जाए. उन्होंने कहा कि जितने भी अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की ड्यूटी पर तैनात हैं उन सबकी रैंडम सैंपलिंग होगी. उन्होंने ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सभी कार्यरत कार्मिक स्वयं की सुरक्षा के लिए भी सतर्क रहें.
पढ़ें: राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- रैलियों के बहाने हो रहा 'तमाशा'
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अत्यधिक प्रवासियों के पहुंचने पर भीड़ लगने जैसी स्थिति को देखते हुए पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही उन्होंने विशेष परिस्थिति के लिए एक रिजर्व टीम के बनाने लिए भी नोडल अधिकारी को आदेश दिए.