रुद्रप्रयागः जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रौठिया-जवाड़ी निर्माणाधीन पेयजल योजना में शामिल दरमोला और मेदनपुर गांव में पेयजल टैंकों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही योजना में उपयोग हो रहे पाइप की गुणवत्ता और अन्य निर्माण सामग्री की जांच भी की.
दरअसल, भरदार क्षेत्र में पानी की किल्लत को देखते हुए रौठिया-जवाड़ी पेयजल योजना 2006-07 में स्वीकृत हुई थी. वर्ष 2012-2017 तक इस योजना को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए शासन से 12 करोड 90 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई. वहीं, 2018 से फिर से इस योजना का कार्य प्रांरभ हुआ.
ये भी पढ़ेंः शीतकाल के लिए ट्रैकिंग शुरू करने जा रहा GMVN, ऑनलाइन मिलेगी जानकारी
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने रौठिया-जवाड़ी पेयजल योजना में शामिल दरमोला व मेदनपुर गांव में निर्माणधीन टैंकों का निरीक्षण सहित पेयजल योजना में उपयोग हो रही पाइप की क्वालिटी की जांच की. साथ ही डीएम पेयजल टैंक में उपयोग हो रही निर्माण सामग्री की भी जांच से संतुष्ट दिखे.
जल निगम के अधिशासी अभियंता नवल कुमार ने बताया कि रौठिया-जवाड़ी पेयजल योजना के फेज-वन के लिए नाबार्ड से 12 करोड़ में से नौ करोड़ रुपए का बजट अवमुक्त हो चुका है. योजना में कुल 20 टैंकों में 12 टैंकों पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, मार्च माह 2020 तक इस योजना के पूरे होने की संभावना है.