ETV Bharat / state

बिना अवकाश लिए अनुपस्थित मिले उप शिक्षा अधिकारी, डीएम ने दिए वेतन रोकने के निर्देश

जिला अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा अधिकारी बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए. साथ ही डीएम ने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उप शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं.

निरीक्षण करते डीएम मंगेश घिल्डियाल.
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 2:36 AM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में डीएम मंगेश घिल्डियाल के द्वारा अगस्त्यमुनि स्थित उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पर लापरवाही का मामला सामने आया है. इस दौरान उप शिक्षा अधिकारी बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए, जिस कारण डीएम ने स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही डीएम ने पेंशन के मामले लंबित होने के कारण कड़ी फटकार लगाई.

जिला अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा अधिकारी बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए. साथ ही डीएम ने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उप शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं. उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने के बाद जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित पटलों से जानकारी प्राप्त की. साथ ही पेंशन प्रकरण में तीन कनिष्ठ सहायक और तीन प्रशासनिक अधिकारियों के पटल में लंबित पाए गए.

लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल अधिकारी और कर्मचारी को पेंशन प्रकरणों पर तत्काल निस्तारण न करने पर कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जब तक 6 लम्बित पेंशन प्रकरण का निस्तारण नहीं हो जाता है, तब तक सम्बन्धित पटल अधिकारी और कर्मचारी का वेतन रोका जाए. निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी भी उपस्थित रहे.

रुद्रप्रयाग: जिले में डीएम मंगेश घिल्डियाल के द्वारा अगस्त्यमुनि स्थित उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पर लापरवाही का मामला सामने आया है. इस दौरान उप शिक्षा अधिकारी बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए, जिस कारण डीएम ने स्पष्टीकरण के साथ वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही डीएम ने पेंशन के मामले लंबित होने के कारण कड़ी फटकार लगाई.

जिला अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा अधिकारी बिना अवकाश लिए अनुपस्थित पाए गए. साथ ही डीएम ने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उप शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण और वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं. उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने के बाद जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित पटलों से जानकारी प्राप्त की. साथ ही पेंशन प्रकरण में तीन कनिष्ठ सहायक और तीन प्रशासनिक अधिकारियों के पटल में लंबित पाए गए.

लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल अधिकारी और कर्मचारी को पेंशन प्रकरणों पर तत्काल निस्तारण न करने पर कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जब तक 6 लम्बित पेंशन प्रकरण का निस्तारण नहीं हो जाता है, तब तक सम्बन्धित पटल अधिकारी और कर्मचारी का वेतन रोका जाए. निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी भी उपस्थित रहे.





अवकाश लिए बगैर छुट्टी काट रहे अधिकारी 
डीएम ने किया उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण
पेंशन प्रकरण मामलों का निस्तारण न होने पर जताया रोष 

रुद्रप्रयाग। धकारी मंगेश घिल्डियाल ने कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) अगस्त्यमुनि का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें उप शिक्षा अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृत किए अनुपस्थित पाई गयी। जिलाधिकारी ने उप शिक्षा अधिकारी का स्पष्टीकरण एवं वेतन रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को दिए। उपस्थित पंजिका का अवलोकन के पश्चात जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित पटलों से जानकारी प्राप्त की। पेंशन प्रकरण में तीन कनिष्ठ सहायक व तीन प्रशासनिक अधिकारी के पटल में लम्बित पाये गये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटल के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा पेंशन प्रकरणों पर आपत्तियों का समय पर निस्तारण न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जब तक छः लम्बित पेंशन प्रकरण का निस्तारण नहीं किया जाता तब तक सम्बन्धित पटल के अधिकारी एवं कर्मचारी का वेतन रोका जाय। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बृजेश तिवाडी उपस्थित थे।  
फोटो: उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम मंगेश घिल्डियाल



--
Regard's 
Kiran Kant Sharma 
Dehradun 
Mob. 9121292990
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.