ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: शराब की दुकान खोलने मामले में डीएम ने तलब की रिपोर्ट - Liquor shops

लॉकडाउन के बीच डीएम ने शराब की दुकानें खोलने से संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट तलब की है. वहीं, तीन दिन के भीतर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

rudraprayag
डीएम मंगेश घिल्डियाल
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:41 PM IST

रुद्रप्रयाग : जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खुली है. इस संबंध में डीएम ने जिले की चारों तहसील के एसडीएम एवं जिला आबकारी अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है. वहीं, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तीन के दिन के भीतर खुली शराब की दुकानों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस की माहमारी को लेकर संपूर्ण देश में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान मात्र राशन, सब्जी, दूध समेत कई आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही सीमित समय के लिए खुला रखने के आदेश दिए हैं. जबकि अन्य सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान जिले में शराब की दुकानें से शराब बेचने का मामला सामने आया है जो लॉकडाउन का उल्लंघन है.

पढे़ें: कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की CM से मुलाकात, उठाई ये मांग

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में शराब की दुकानें खुली रहने की सूचना मिली थी. इस मामले में डीएम ने समस्त एसडीएम व जिला आबकारी अधिकारी को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब करने को कहा है. उन्होंने बताया कि भविष्य में कोरोना संक्रमण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसलिए सभी शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश पहले भी दे चुके हैं.

रुद्रप्रयाग : जिले में लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खुली है. इस संबंध में डीएम ने जिले की चारों तहसील के एसडीएम एवं जिला आबकारी अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है. वहीं, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तीन के दिन के भीतर खुली शराब की दुकानों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस की माहमारी को लेकर संपूर्ण देश में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान मात्र राशन, सब्जी, दूध समेत कई आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही सीमित समय के लिए खुला रखने के आदेश दिए हैं. जबकि अन्य सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान जिले में शराब की दुकानें से शराब बेचने का मामला सामने आया है जो लॉकडाउन का उल्लंघन है.

पढे़ें: कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की CM से मुलाकात, उठाई ये मांग

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में शराब की दुकानें खुली रहने की सूचना मिली थी. इस मामले में डीएम ने समस्त एसडीएम व जिला आबकारी अधिकारी को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट तलब करने को कहा है. उन्होंने बताया कि भविष्य में कोरोना संक्रमण की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसलिए सभी शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश पहले भी दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.