रुद्रप्रयाग: मां भगवती धारी की दिवारा यात्रा रात्रि विश्राम के लिए दुर्गाधार पहुंची है. इससे पहले यात्रा गुप्तकाशी, उखीमठ, कण्डारा गांव में राजराजेश्वरी मंदिर, महादेव मंदिर पहुंची. दुर्गाधार में हंस फाउंडेशन के सौजन्य से माता मंगला जी की प्रेरणा से विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ. भंडारे में हजारों लोगों ने माता के प्रसाद को ग्रहण किया.
इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने मां का आशीर्वाद प्राप्त किया. विभिन्न गाँवों से आयी महिला कीर्तन मण्डलियों ने रात्रि को दुर्गा मन्दिर के प्रांगण में भजन कीर्तन कर रात्रि जगराता किया. ग्राम प्रधान बोरा जयंती गुसाईं व जय मां दुर्गा मन्दिर समिति के अध्यक्ष रणबीर सिंह कठैत, सामाजिक कार्यकर्ता श्री महिपाल सिंह गुसाईं, उप प्रधान हरीश गुसाईं, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता बर्त्वाल, सुनीता सेमवाल, मानेन्द्र पप्पू, अर्जुन नेगी, नीरज नेगी, जोत सिंह राणा, अनिल नेगी, मिथिलेश, चक्रवीर, मनीष, महाबीर सिंह सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया.
गुरुवार प्रातः मां धारी देवी की डोली रुद्रप्रयाग संगम पर स्नान करने गई. संगम में स्नान के बाद माता धारी देवी की डोली यात्रा नारी देवी मंदिर में पहुँची. यहां पर भी सैकड़ों भक्तों द्वारा फूल, अक्षत के साथ भव्य स्वागत किया गया. उसके बाद माता रानी की डोली सन्न, स्युंड, दरम्वाड़ी में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कोटेश्वर मंदिर में पहुंची.
कोटेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना की गई. यहां पर भी हंस फाउंडेशन के सहयोग व माता मंगला जी की प्रेरणा से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारे में हजारों लोगों द्वारा माता रानी के दर्शन कर भंडारा ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया किया.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए दूसरे चरण का अभियान शुरू
धारी देवी यात्रा के संयोजक मुख्य यजमान संजय शर्मा दरमोड़ा ने सभी क्षेत्रवासियों का यात्रा में सहयोग करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारी आस्था, विश्वास, भक्ति का अद्भुत संगम है. इसमें माता धारी कालिंका की कृपा दृष्टि सभी भक्तों पर बनी रहती है.
इस अवसर पर कोटेश्वर महादेव के महंत शिवानंद गिरी, विजय कपरवाण, अजय सेमवाल, जगमोहन आजाद, संजय चौहान, जगदम्बा बेंजवाल, बीबी थपलियाल, महंत भैरव गिरी, विजय जमलोकी, राजेन्द्र रावत, त्रिलोचन सेमवाल, सोनू बर्मा, राहुल, अंकेश, मोहित, प्रमोद,मनीष सभी आचार्यों सहित भक्तों की उपस्थित रही.