रुद्रप्रयाग: दिव्यांगजनों का एक दल केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्वच्छता अभियान (Kedarnath Route Cleanliness Campaign) चलाकर मिशाल पेश करेगा. मिशन हील एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम पैज पीपल ट्रस्ट के सदस्य गौरीकुंड एवं आसपास के क्षेत्रों में यह अभियान चलाएंगे. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने दल को तिलवाड़ा में हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया.
संस्था के अध्यक्ष डाॅ. विजय कुमार नौटियाल ने कहा कि यात्रा मार्ग पर फैल रही गंदगी एवं प्लास्टिक, कचरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में चिंता पेश करते हुए यात्रियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की थी. जिसके बाद उन्होंने ट्रस्ट से जुड़े दिव्यांग साथियों के साथ केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सफाई अभियान चलाने की योजना बनाई. तिलवाड़ा में फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के सदस्य एवं अन्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की शपथ भी ली. जिलाधिकारी ने दल के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हिम्मत एवं जज्बे की सराहना की.
पढ़ें-केदारनाथ यात्राः ये लापरवाही कहीं सैकड़ों भक्तों पर न पड़ जाए भारी, VIDEO
संस्था के अध्यक्ष डाॅ. विजय कुमार नौटियाल ने बताया कि मिशन हील एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम पैज पीपल ट्रस्ट, कई वर्षों से दिव्यांगजनों के हितार्थ के लिए निरंतर प्रयासरत है. जिसमें दिव्यांग जनों की सक्रिय भागीदारी से अनेक साहसिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जाता रहा है. ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं तीर्थ स्थानों की स्वच्छता के लिए 18 जून तक जन जागरण अभियान चलाएगा. अभियान में यात्रा दल गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के मार्ग पर पर्यावरण संरक्षण एवं तीर्थ स्थानों स्वच्छता के लिए जन जागरण अभियान के साथ-साथ स्वच्छता अभियान चलाएगा.