ETV Bharat / state

Kedarnath Yatra: लैंडस्लाइड जोन में तैनात होगी SDRF, तैयारियों की DGP ने की समीक्षा

डीजीपी अशोक कुमार रुद्रप्रयाग दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के निकट पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलैंड मशीन सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात की जाए.

Etv Bharat
केदारनाथ यात्रा तैयारियों की डीजीपी ने की समीक्षा
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 6:47 PM IST

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ यात्रा तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने पुलिस कार्मिकों के साथ संवाद कर समस्याएं भी सुनीं. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने लैंडस्लाइड स्थलों पर एसडीआरएफ की तैनाती की बात कही.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा चारधाम यात्रा में पिछले कुछ सालों से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. ऐसे में यात्रा ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिस बल को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करना होगा. पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ धाम परिसर में भीड़ नियंत्रण व श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराए जाने के लिए सेक्टरों में विभाजित कर अनुभवी निरीक्षकों को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड स्थलों का चयन कर एसडीआरएफ की तैनाती सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात करने को भी कहा. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के निकट पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलैंड मशीन सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात करने की बात भी कही.

पढे़ं- Uttarakhand Politics: सीएम धामी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-देश से मांगनी चाहिए माफी

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने डीजीपी को बताया कि यात्रा संबंधी प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही प्रशासन एवं पुलिस के नियुक्त होने वाले कार्मिकों की आवासीय व्यवस्था की जा रही है. पैदल मार्ग पर बर्फ हटाए जाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य मार्गों को दुरूस्त किया जा रहा है. सोनप्रयाग व सीतापुर की स्थायी पार्किंग के अलावा अन्य स्थानों पर भी अस्थायी पार्किंग व्यवस्थित की जा रही है.

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया यात्रा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है. यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन एवं भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस स्तर से नियुक्त होने वाले सेक्टर पुलिस अधिकारियों की तर्ज पर प्रशासन के स्तर से सेक्टर अधिकारी तैनात किये जा रहे हैं. इसके साथ ही केदारनाथ धाम परिसर में बैरिकेडिंग करायी जा रही है.

इस वर्ष धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा प्रदाता कम्पनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाने के लिए यूकाडा से अनुरोध किया जा चुका है. सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ हेलीपैड पर बैरिकेडिंग कर सेक्टर में विभाजित किया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल तैनात कर भीड़ पर नियन्त्रण किया जाएगा. निर्धारित क्षमता से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की दशा में उनकी सुरक्षा व बुनियादी सुविधाओं के दृष्टिगत ऋषिकेश व आस-पास के क्षेत्र में ही अस्थायी रूप से रोके जाने का सुझाव दिया गया.

जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ की बैठक: केदारनाथ यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित निरंतर प्रयासरत हैं. डीएम यात्रा से संबंधित अधिकारियों के साथ ही लगातार यात्रा से जुड़े लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं. उनकी राय लेकर यात्रा तैयारियों को और अधिक मजबूत बना रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

आज डीएम मयूर दीक्षित ने केदारनाथ के व्यापारियों एवं होटल व्यवसायियों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में लोनिवि विश्राम गृह गुप्तकाशी में बैठक आयोजित की. जिसमें सभी के सुझाव एवं समस्याओं को सुना गया. बैठक में व्यापार संघ एवं होटल व्यवसायियों के अध्यक्षों ने यात्रा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपेक्षा की.

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रुद्रप्रयाग पहुंचकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ यात्रा तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने पुलिस कार्मिकों के साथ संवाद कर समस्याएं भी सुनीं. इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने लैंडस्लाइड स्थलों पर एसडीआरएफ की तैनाती की बात कही.

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा चारधाम यात्रा में पिछले कुछ सालों से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. ऐसे में यात्रा ड्यूटी में तैनात होने वाले पुलिस बल को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करना होगा. पुलिस महानिदेशक ने केदारनाथ धाम परिसर में भीड़ नियंत्रण व श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराए जाने के लिए सेक्टरों में विभाजित कर अनुभवी निरीक्षकों को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड स्थलों का चयन कर एसडीआरएफ की तैनाती सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात करने को भी कहा. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के निकट पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलैंड मशीन सहित आवश्यक पुलिस बल तैनात करने की बात भी कही.

पढे़ं- Uttarakhand Politics: सीएम धामी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-देश से मांगनी चाहिए माफी

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा भदाणे ने डीजीपी को बताया कि यात्रा संबंधी प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही प्रशासन एवं पुलिस के नियुक्त होने वाले कार्मिकों की आवासीय व्यवस्था की जा रही है. पैदल मार्ग पर बर्फ हटाए जाने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य मार्गों को दुरूस्त किया जा रहा है. सोनप्रयाग व सीतापुर की स्थायी पार्किंग के अलावा अन्य स्थानों पर भी अस्थायी पार्किंग व्यवस्थित की जा रही है.

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया यात्रा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है. यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन एवं भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस स्तर से नियुक्त होने वाले सेक्टर पुलिस अधिकारियों की तर्ज पर प्रशासन के स्तर से सेक्टर अधिकारी तैनात किये जा रहे हैं. इसके साथ ही केदारनाथ धाम परिसर में बैरिकेडिंग करायी जा रही है.

इस वर्ष धाम के लिए संचालित होने वाली हेली सेवा प्रदाता कम्पनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाने के लिए यूकाडा से अनुरोध किया जा चुका है. सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ हेलीपैड पर बैरिकेडिंग कर सेक्टर में विभाजित किया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल तैनात कर भीड़ पर नियन्त्रण किया जाएगा. निर्धारित क्षमता से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की दशा में उनकी सुरक्षा व बुनियादी सुविधाओं के दृष्टिगत ऋषिकेश व आस-पास के क्षेत्र में ही अस्थायी रूप से रोके जाने का सुझाव दिया गया.

जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ की बैठक: केदारनाथ यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित निरंतर प्रयासरत हैं. डीएम यात्रा से संबंधित अधिकारियों के साथ ही लगातार यात्रा से जुड़े लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं. उनकी राय लेकर यात्रा तैयारियों को और अधिक मजबूत बना रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

आज डीएम मयूर दीक्षित ने केदारनाथ के व्यापारियों एवं होटल व्यवसायियों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में लोनिवि विश्राम गृह गुप्तकाशी में बैठक आयोजित की. जिसमें सभी के सुझाव एवं समस्याओं को सुना गया. बैठक में व्यापार संघ एवं होटल व्यवसायियों के अध्यक्षों ने यात्रा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपेक्षा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.