ETV Bharat / state

18 साल बाद हुआ भगवान तुंगनाथ और जाखराजा का अद्भुत मिलन, सैकड़ों लोगों ने लिया आशीर्वाद

रुद्रप्रयाग में भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा जारी है. गड़गू गांव में भगवान तुंगनाथ और जाखराजा को 18 सालों बाद मिलन हुआ.

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 7:05 PM IST

etv bharat
भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के दूसरे चरण की उत्तर दिवारा यात्रा गड़गू गांव से रात्रि प्रवास के लिए गिरिया गांव पहुंची. वहीं गड़गू गांव में भगवान तुंगनाथ व जाखराजा के 18 सालों बाद अद्भुत मिलन के सैकड़ों श्रद्धालु साक्षी बने.

ये भी पढ़ें :रुद्रप्रयाग: अचानक मकान ढहने से मची अफरा-तफरी, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

दरअसल भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के आगमन से मदमहेश्वर घाटी के हर गांव में माहौल भक्तिमय बना हुआ है. शुक्रवार को भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए रात्रि प्रवास के लिए बुरूवा गांव पहुंचेगी.

वहीं गुरुवार को गड़गू गांव में आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, अतुल मैठाणी, आशीष मैठाणी, विनोद प्रसाद मैठाणी, भरत प्रसाद मैठाणी व राजेन्द्र प्रसाद मैठाणी ने सुबह की बेला में भगवान तुंगनाथ सहित सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से स्नान करवाकर पंचांग पूजन के तहत 33 करोड़ देवी-देवताओं का आह्वान किया. साथ ही भगवान तुंगनाथ का रूद्राभिषेक कर आरती उतारी.

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड से कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर, संदिग्ध मरीजों के सभी सैंपल आए नेगेटिव

फाल्गुन संक्रांति का पर्व होने से सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भगवान तुंगनाथ की पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित किया. ठीक 10 बजे जैसे ही हवन की पूर्णाहुति हुई, वैसे ही कई देवी-देवता नर रूप में अवतरित हुए. साथ ही दिवारा यात्रा में साथ चल रहे ग्रामीणों को आशीष दिया.

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के दूसरे चरण की उत्तर दिवारा यात्रा गड़गू गांव से रात्रि प्रवास के लिए गिरिया गांव पहुंची. वहीं गड़गू गांव में भगवान तुंगनाथ व जाखराजा के 18 सालों बाद अद्भुत मिलन के सैकड़ों श्रद्धालु साक्षी बने.

ये भी पढ़ें :रुद्रप्रयाग: अचानक मकान ढहने से मची अफरा-तफरी, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

दरअसल भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा के आगमन से मदमहेश्वर घाटी के हर गांव में माहौल भक्तिमय बना हुआ है. शुक्रवार को भगवान तुंगनाथ की दिवारा यात्रा विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं को आशीष देते हुए रात्रि प्रवास के लिए बुरूवा गांव पहुंचेगी.

वहीं गुरुवार को गड़गू गांव में आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, अतुल मैठाणी, आशीष मैठाणी, विनोद प्रसाद मैठाणी, भरत प्रसाद मैठाणी व राजेन्द्र प्रसाद मैठाणी ने सुबह की बेला में भगवान तुंगनाथ सहित सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से स्नान करवाकर पंचांग पूजन के तहत 33 करोड़ देवी-देवताओं का आह्वान किया. साथ ही भगवान तुंगनाथ का रूद्राभिषेक कर आरती उतारी.

ये भी पढ़ें :उत्तराखंड से कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर, संदिग्ध मरीजों के सभी सैंपल आए नेगेटिव

फाल्गुन संक्रांति का पर्व होने से सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भगवान तुंगनाथ की पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित किया. ठीक 10 बजे जैसे ही हवन की पूर्णाहुति हुई, वैसे ही कई देवी-देवता नर रूप में अवतरित हुए. साथ ही दिवारा यात्रा में साथ चल रहे ग्रामीणों को आशीष दिया.

Last Updated : Feb 13, 2020, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.