ETV Bharat / state

टूटते ग्लेशियर भी नहीं डिगा पा रहे बाबा केदार के श्रद्धालुओं का हौसला, तमाम बाधाओं को पार कर पहुंच रहे धाम - rudraprayag latest news

इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा पहले के मुकाबले ज्यादा मुश्किलों भरी है. मौसम की वजह से केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग पर हालात ज्यादा चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. लेकिन इन सब मुश्किलों को पार करते हुए भक्त करीब 16 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर बाबा केदार के दर पर पहुंच रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 15, 2023, 6:57 PM IST

Updated : May 15, 2023, 10:17 PM IST

टूटते ग्लेशियर भी नहीं डिगा पा रहे बाबा केदार के श्रद्धालुओं का हौसला

रुद्रप्रयाग: बिगड़ता मौसम और पैदल रास्तों पर आ रही मुश्किलें भी बाबा केदार के भक्तों की आस्था को कमजोर नहीं कर पा रही हैं. इस तरह के तमाम कठिन हालात को चुनौती देते हुए भक्त बाबा केदार के दर पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि इन बीते बीस दिनों में तीन लाख से ज्यादा भक्त बाबा के दर पर पहुंच चुके हैं.

बात दें कि बीती 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले. तब से लगातार केदारनाथ धाम में मौसम बिगड़ा हुआ है. धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं, कुछ दिन पहले केदारनाथ पैदल मार्ग पर ग्लेशियर भी टूट गया था. इसके बाद इस रास्ते से जाना और भी मुश्किल भरा हो गया था. लेकिन ये तमाम चुनौतियां भी बाबा के भक्तों का हौसला नहीं डिगा पाई. बड़ी संख्या में रोज बाबा के भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

रविवार 14 मई को भी धाम में बर्फबारी हुई थी. हालांकि सोमवार 15 मई को मौसम खुल गया. रोजाना की बात की जाए तो करीब दस से 15 हजार तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बीस दिन में तीन लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. पहले दस दिनों में काफी दिक्कतें हुई. बर्फबारी होने के साथ ग्लेशियर भी टूट गये थे. बावजूद इसके यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. अभी 15 हजार यात्री रोजाना दर्शन कर रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में ये आंकड़ा बढ़कर 18 से 20 हजार होने की उम्मीद है.
पढ़ें- मौसम ने बढ़ाई दुश्वारियां, केदारनाथ धाम में नए रजिस्ट्रेशनों पर 25 मई तक लगी रोक

टोकन सिस्टम से दर्शन की व्यवस्था: वहीं, बर्फबारी व बारिश होने से श्रद्धालुओं के बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने रेन शेल्टर भी लगाए हैं, जिससे उनकी सुरक्षा हो सके. इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए विभिन्न संस्थाओं की मदद से श्रद्धालुओं को चाय व खाना-पीना भी दिया जा रहा है. केदारनाथ धाम में टोकन सिस्टम से दर्शन की व्यवस्था की गई है.

केदारनाथ यात्रा में इस बार तीर्थयात्रियों को बड़े-बड़े ग्लेशियरों से भी होकर गुजरना पड़ रहा है. डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि कुबेर और भैरव ग्लेशियर में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ और यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम ने बेहतर कार्य किया है. इसके अलावा मजदूर भी दिन रात बर्फ हटाने में जुटे हैं. केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दोनों ग्लेशियरों से सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है, जिससे उनके मन में कोई डर भय न रहे. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करवाने को लेकर जिला प्रशासन हरसंभव कोशिशों में जुटा हुआ है.

टूटते ग्लेशियर भी नहीं डिगा पा रहे बाबा केदार के श्रद्धालुओं का हौसला

रुद्रप्रयाग: बिगड़ता मौसम और पैदल रास्तों पर आ रही मुश्किलें भी बाबा केदार के भक्तों की आस्था को कमजोर नहीं कर पा रही हैं. इस तरह के तमाम कठिन हालात को चुनौती देते हुए भक्त बाबा केदार के दर पहुंच रहे हैं. यही कारण है कि इन बीते बीस दिनों में तीन लाख से ज्यादा भक्त बाबा के दर पर पहुंच चुके हैं.

बात दें कि बीती 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले. तब से लगातार केदारनाथ धाम में मौसम बिगड़ा हुआ है. धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है. वहीं, कुछ दिन पहले केदारनाथ पैदल मार्ग पर ग्लेशियर भी टूट गया था. इसके बाद इस रास्ते से जाना और भी मुश्किल भरा हो गया था. लेकिन ये तमाम चुनौतियां भी बाबा के भक्तों का हौसला नहीं डिगा पाई. बड़ी संख्या में रोज बाबा के भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

रविवार 14 मई को भी धाम में बर्फबारी हुई थी. हालांकि सोमवार 15 मई को मौसम खुल गया. रोजाना की बात की जाए तो करीब दस से 15 हजार तीर्थयात्री धाम पहुंच रहे हैं. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि बीस दिन में तीन लाख से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. पहले दस दिनों में काफी दिक्कतें हुई. बर्फबारी होने के साथ ग्लेशियर भी टूट गये थे. बावजूद इसके यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. अभी 15 हजार यात्री रोजाना दर्शन कर रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में ये आंकड़ा बढ़कर 18 से 20 हजार होने की उम्मीद है.
पढ़ें- मौसम ने बढ़ाई दुश्वारियां, केदारनाथ धाम में नए रजिस्ट्रेशनों पर 25 मई तक लगी रोक

टोकन सिस्टम से दर्शन की व्यवस्था: वहीं, बर्फबारी व बारिश होने से श्रद्धालुओं के बचाव को लेकर जिला प्रशासन ने रेन शेल्टर भी लगाए हैं, जिससे उनकी सुरक्षा हो सके. इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए विभिन्न संस्थाओं की मदद से श्रद्धालुओं को चाय व खाना-पीना भी दिया जा रहा है. केदारनाथ धाम में टोकन सिस्टम से दर्शन की व्यवस्था की गई है.

केदारनाथ यात्रा में इस बार तीर्थयात्रियों को बड़े-बड़े ग्लेशियरों से भी होकर गुजरना पड़ रहा है. डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि कुबेर और भैरव ग्लेशियर में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ और यात्रा मैनेजमेंट फोर्स की टीम ने बेहतर कार्य किया है. इसके अलावा मजदूर भी दिन रात बर्फ हटाने में जुटे हैं. केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दोनों ग्लेशियरों से सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है, जिससे उनके मन में कोई डर भय न रहे. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा करवाने को लेकर जिला प्रशासन हरसंभव कोशिशों में जुटा हुआ है.

Last Updated : May 15, 2023, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.