ETV Bharat / state

तृतीय केदार तुंगनाथ दर्शन के लिए गए श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य हुआ खराब, एक की मौत - तुंगनाथ धाम

तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. भारी बरसात व खराब मौसम के चलते रात्रि में बीमार यात्री को नीचे लाना संभव नहीं था. इसलिए मौसम के सामान्य होने का इंतजार करना पड़ा.

rudraprayag
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 9:14 AM IST

रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार तुंगनाथ धाम (Rudraprayag Tungnath Dham) गए श्रद्धालुओं की देर रात्रि अचानक से तबीयत खराब हो गई. एसडीआरएफ को सूचना मिलने पर टीम रात के समय धाम पहुंची, मगर तब तक एक श्रद्धालु की मौत (Devotee Death in Tungnath Dham) हो चुकी थी. जबकि एक श्रद्धालु का ज्यादा स्वास्थ्य खराब होने पर उसे नीचे लाया गया. धाम में बहुत तेज बारिश हो रही है, जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं. चोपता मार्ग से तुंगनाथ धाम की दूरी साढ़े तीन किमी है.

दरअसल, शुक्रवार देर रात तुंगनाथ धाम (Uttarakhand Tungnath Dham) में दो श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई. किसी तरह स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही देर रात्रि को एसडीआरएफ की टीम मय उपकरण के साथ तुंगनाथ धाम के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ (SDRF) रेस्क्यू टीम अंधेरे व विषम मौसम की परवाह न करते हुए वाहन से चोपता पहुंची, जहां से लगभग 3-4 किमी पैदल रास्ता तय कर रात्रि में ही तुंगनाथ पहुंची.
पढ़ें-केदारनाथ की 18 किमी चढ़ाई से मिलेगी मुक्ति, जल्द बनने वाला है पीएम का ड्रीम रोपवे

मौके पर टीम ने देखा कि लक्ष्मी नारायण पुत्र राम दत्त, निवासी वृंदावन मथुरा, यूपी ठंड लगने से अत्यधिक बीमार हो गया था. रेस्क्यू टीम (SDRF Rescue tungnathdham) द्वारा उक्त व्यक्ति को पास के होटल में ले जाया गया, जहां उसे पीने के लिए गर्म पानी व सोने के लिए बिस्तर दिया गया, जिसकी हालत स्थिर है. वहीं एक युवक मनीष शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी दिल्ली की मौत हो गयी थी. भारी बरसात व खराब मौसम के चलते रात्रि में बीमार यात्री को नीचे लाना संभव नहीं था. इसलिए मौसम के सामान्य होने का इंतजार करना पड़ा.

रुद्रप्रयाग: तृतीय केदार तुंगनाथ धाम (Rudraprayag Tungnath Dham) गए श्रद्धालुओं की देर रात्रि अचानक से तबीयत खराब हो गई. एसडीआरएफ को सूचना मिलने पर टीम रात के समय धाम पहुंची, मगर तब तक एक श्रद्धालु की मौत (Devotee Death in Tungnath Dham) हो चुकी थी. जबकि एक श्रद्धालु का ज्यादा स्वास्थ्य खराब होने पर उसे नीचे लाया गया. धाम में बहुत तेज बारिश हो रही है, जिस कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं. चोपता मार्ग से तुंगनाथ धाम की दूरी साढ़े तीन किमी है.

दरअसल, शुक्रवार देर रात तुंगनाथ धाम (Uttarakhand Tungnath Dham) में दो श्रद्धालुओं की तबीयत खराब हो गई. किसी तरह स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही देर रात्रि को एसडीआरएफ की टीम मय उपकरण के साथ तुंगनाथ धाम के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ (SDRF) रेस्क्यू टीम अंधेरे व विषम मौसम की परवाह न करते हुए वाहन से चोपता पहुंची, जहां से लगभग 3-4 किमी पैदल रास्ता तय कर रात्रि में ही तुंगनाथ पहुंची.
पढ़ें-केदारनाथ की 18 किमी चढ़ाई से मिलेगी मुक्ति, जल्द बनने वाला है पीएम का ड्रीम रोपवे

मौके पर टीम ने देखा कि लक्ष्मी नारायण पुत्र राम दत्त, निवासी वृंदावन मथुरा, यूपी ठंड लगने से अत्यधिक बीमार हो गया था. रेस्क्यू टीम (SDRF Rescue tungnathdham) द्वारा उक्त व्यक्ति को पास के होटल में ले जाया गया, जहां उसे पीने के लिए गर्म पानी व सोने के लिए बिस्तर दिया गया, जिसकी हालत स्थिर है. वहीं एक युवक मनीष शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी दिल्ली की मौत हो गयी थी. भारी बरसात व खराब मौसम के चलते रात्रि में बीमार यात्री को नीचे लाना संभव नहीं था. इसलिए मौसम के सामान्य होने का इंतजार करना पड़ा.

Last Updated : Sep 10, 2022, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.