रुद्रप्रयाग: तल्ला नागपुर क्षेत्र में स्थित भगवान तुंगनाथ व भगवती मां चंडिका नारी देवी मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से मांग की है, जिससे क्षेत्र में पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर मुहैया हो सके.
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से शिष्टाचार भेंट में बताया कि ग्राम सभा नारी में आदि जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा निर्मित सिद्धपीठ भगवान तुंगनाथ एवं आदिशक्ति चंडिका नारी देवी का पौराणिक मंदिर है. पौराणिक परंपराओं के अनुसार समय-समय पर विश्व कल्याण के लिए तुंगनाथ की देवरा यात्रा संपन्न की जाती है और इस दौरान भगवान तुंगनाथ व भगवती चंडिका धियाणियों को आशीष देती हैं.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठक: 5 मार्च को गैरसैंण में पेश होगा प्रदेश का बजट, कुंभ पर SOP जल्द
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नारी गांव में विराजमान भगवान तुंगनाथ व भगवती चण्डिका के पावन मन्दिर में सावन व माघ महीने में भक्तों का तांता लगा रहता है. वहीं चैत्र व शारदीय नवरात्रों में भगवती चंडिका नारी देवी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. यहां पर भक्तजन परंपरागत रूप से पूजा-पाठ कर अपनी मनोकामना तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए मनौतियां मांगते हैं.
पर्यटन सर्किट से जुड़ने से मंदिर पर्यटन के मानचित्र पर आएगा. जिससे देश एवं विदेशके लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचेंगे. इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार के अवसर मुहैया हो सकेंगे. वहीं पर्यटन मंत्री ने इस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.