रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत बद से बदतर हो गई है. बताया जा रहा है कि ऑल वेदर रोड कार्य के चलते पहाड़ी कमजोर हो गयी हैं, जिससे बारिश होने पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ रहा है. राजमार्ग जगह-जगह बाधित हो रहे हैं. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही गदेरे उफान पर आ गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लिंक मार्गो में भारी मलबा आने से मार्ग बंद पड़े हैं.
बता दें कि जिले में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजमार्गों पर जगह-जगह बोल्डर के साथ मलबा आने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के नरकोटा के पास बोल्डर गिरने के साथ भारी मलबा आ गया. जिसके कारण राजमार्ग घंटों बाधित रहा. यहां पर पिछले दिनों राजमार्ग ध्वस्त होने से मार्ग तीन दिनों तक बाधित रहा था. अब फिर बारिश होने से पहाड़ी से मलबा आ रहा है, जिसे हटाने में विभाग को घंटों का समय लग रहा है.
इसके अलावा रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे के नारायणकोटी में बोल्डर गिरने के साथ राजमार्ग पर मलबा भी आ गया है. यहां पर भी विभाग को बोल्डर और मलबे को साफ करने में पसीने छूट गये. घंटों की मशक्कत के बाद राजमार्ग पर आवाजाही सुचारू हो पाई है. वहीं, दूसरी ओर ऊंचाई वाले इलाकों में मूसलाधार बारिश होने से अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. जिससे आसपास के आवासीय भवनों को भारी खतरा पैदा हो गया है.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश से चमोली में कई सड़कें बंद, ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ने से डरे ग्रामीण
ग्रामीण इलाकों में भी गदेरे उफान पर आ गये हैं. जिला मुख्यालय का पुनाड़ गदेरा उफान पर आने से पानी मटमेला हो गया है. लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में गदेरे उफान पर आने से लिंक मार्गो पर मलबा आ रहा है. जबकि कई जगहों पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गये हैं. खांखरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटरमार्ग पर जगह-जगह मलबा और बोल्डर आ गया है. ऐसे में ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित हो गयी है.
विभाग की ओर से लिंक मार्गो को खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि दो दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण जनता काफी परेशान है. राष्ट्रीय राजमार्गो के साथ ही लिंक मार्गो पर मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गए हैं. जबकि गदेरों के साथ ही नदियों का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है. प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है. ऐसे में लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.