रुद्रप्रयागः केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा के पास एक कार मलबे की चपेट में आ गई. गनीमत ये रही की कार चालक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. केदारनाथ हाईवे पर मलबा आने से 24 घंटों से यातायात बाधित है. दोनों ओर से जेसीबी मशीने हाईवे को खोलने में जुटी हैं, लेकिन लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण हाईवे को सुचारू करने में दिक्कतें आ रही है.
बुधवार को इसी स्थान पर एक कार के ऊपर बोल्डर गिर गए थे. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसी कड़ी में गुरुवार यानि आज कुछ देर के लिए हाईवे खुला और वाहनों की आवाजाही हुई. तभी अचानक बांसवाड़ा स्लाइडिंग जोन में मलबा गिर गया और एक कार फंस गई. जहां पर कार चालक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ेंः भारी बर्फबारी ने लगाई उत्तराखंड की रफ्तार पर ब्रेक, कई इलाकों में टूटा रिकॉर्ड
बता दें कि, साल 2013 की आपदा से केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा डेंजर बना हुआ है. बांसवाड़ा में कई हादसे हो चुके हैं. केदारघाटी में तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश के कारण बांसवाड़ा में पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. बुधवार सुबह से हाईवे पर अब तक वाहनों की आवाजाही ठप है. वहीं, हाईवे के दोनों ओर से मशीने हाईवे को खोलने में लगी हुई हैं.