रुद्रप्रयाग: तुंगनाथ घाटी के दैड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ महिलाओं एक युवक का शव जंगलों में पेड़ से लटका हुआ देखा. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी. प्रधान ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा. मृतक की शिनाख्त संतोष (26) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- देहरादून: किट्टी का लालच देकर लाखों की ठगी, केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत सारी की कुछ महिलाएं घास लेने के लिए जंगल में गई थी. तभी उन्होंने ग्राम पंचायत दैड़ा की सीमा में यरगढ़-पटाली तोक के एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा.
पुलिस को प्रथमदृष्या यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त की गई. हालांकि, अभी मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा और पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की जांच की जाएगी.