ETV Bharat / state

पुनाड़ गांव की पांडव लीला में अस्त्र शस्त्रों के साथ शुरू हुआ नृत्य, बाण कौथिग में हनुमान जी के पश्वा ने किया अचंभित - पांडव लीला

Pandav Leela of Punad village in Rudraprayag रुद्रप्रयाग जिले के पुनाड़ गांव में इन दिनों पांडव लीला चल रही है. शुक्रवार को पांडवों का अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू हुआ. पांडव लीला में हनुमान जी के पश्वा ने उपस्थित जनसमूह को अचंभित कर दिया. आयोजकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर पांडव लीला देखने का अनुरोध किया है.

Pandav Leela
रुद्रप्रयाग पांडव लीला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 7:53 PM IST

पांडव लीला में अस्त्र शस्त्रों के साथ शुरू हुआ नृत्य

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चैक में पांडवों ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू कर दिया है. ब्राह्मणों ने सबसे पहले नियमित पूजाएं करने के बाद पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद पांडव पश्वाओं ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ विभिन्न विधाओं में नृत्य किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया.

Pandav Leela
रुद्रप्रयाग के पुनाड़ गांव में हो रही है पांडव लीला

पुनाड़ गांव में बाण कौथिग: बीते चार दिसंबर से पुनाड़ पांडव चैक में शुरू हुई पांडव लीला में शुक्रवार को पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों का पूजन किया गया. भूमि पूजन के साथ ही स्थानीय देवी देवताओं के आह्वान के साथ पांडव नृत्य शुरू किया गया. इसके बाद श्रीकृष्ण के साथ ही पांच पांडव और द्रौपदी के पश्वा को आमंत्रित किया गया. इन सभी पश्वाओं द्वारा नृत्य कर यहां पहुंचे लोगों को आशीर्वाद दिया गया. इसके बाद पांडव पश्वाओं ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य किया.

Pandav Leela
पांडवों ने अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य किया

हनुमान जी के पश्वा ने किया अचंभित: विभिन्न विधाओं में अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हनुमान के पश्वाओं द्वारा अनेक क्षेत्रों में जाकर विभिन्न वस्तुओं को लाया गया. अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन के बाद हनुमान पश्वाओं द्वारा दर्शकों को दर्शन दिए. हनुमान पश्वा के करतब और विभिन्न जंगली वस्तुओं को खाने के दृश्य को देखकर दर्शक अचंभित रह गए.

Pandav Leela
पांडव लीला में हनुमान जी के पश्वा ने अचंभित किया

लोगों से पांडव लीला देखने आने का अनुरोध: इधर, शुक्रवार से ही पांडव चैक में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने लगे. पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी एवं सचिव सुनील नौटियाल ने नगर मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पांडव लीला को देखने के लिए पुनाड़ पहुंचने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें: Watch: उत्तरकाशी के भैंत गांव में पांडव लीला की धूम, देखने उमड़ा जनसैलाब

पांडव लीला में अस्त्र शस्त्रों के साथ शुरू हुआ नृत्य

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चैक में पांडवों ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू कर दिया है. ब्राह्मणों ने सबसे पहले नियमित पूजाएं करने के बाद पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद पांडव पश्वाओं ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ विभिन्न विधाओं में नृत्य किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया.

Pandav Leela
रुद्रप्रयाग के पुनाड़ गांव में हो रही है पांडव लीला

पुनाड़ गांव में बाण कौथिग: बीते चार दिसंबर से पुनाड़ पांडव चैक में शुरू हुई पांडव लीला में शुक्रवार को पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों का पूजन किया गया. भूमि पूजन के साथ ही स्थानीय देवी देवताओं के आह्वान के साथ पांडव नृत्य शुरू किया गया. इसके बाद श्रीकृष्ण के साथ ही पांच पांडव और द्रौपदी के पश्वा को आमंत्रित किया गया. इन सभी पश्वाओं द्वारा नृत्य कर यहां पहुंचे लोगों को आशीर्वाद दिया गया. इसके बाद पांडव पश्वाओं ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य किया.

Pandav Leela
पांडवों ने अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य किया

हनुमान जी के पश्वा ने किया अचंभित: विभिन्न विधाओं में अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हनुमान के पश्वाओं द्वारा अनेक क्षेत्रों में जाकर विभिन्न वस्तुओं को लाया गया. अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन के बाद हनुमान पश्वाओं द्वारा दर्शकों को दर्शन दिए. हनुमान पश्वा के करतब और विभिन्न जंगली वस्तुओं को खाने के दृश्य को देखकर दर्शक अचंभित रह गए.

Pandav Leela
पांडव लीला में हनुमान जी के पश्वा ने अचंभित किया

लोगों से पांडव लीला देखने आने का अनुरोध: इधर, शुक्रवार से ही पांडव चैक में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने लगे. पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी एवं सचिव सुनील नौटियाल ने नगर मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पांडव लीला को देखने के लिए पुनाड़ पहुंचने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें: Watch: उत्तरकाशी के भैंत गांव में पांडव लीला की धूम, देखने उमड़ा जनसैलाब

Last Updated : Dec 8, 2023, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.