रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चैक में पांडवों ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू कर दिया है. ब्राह्मणों ने सबसे पहले नियमित पूजाएं करने के बाद पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों की विशेष पूजा अर्चना की. इसके बाद पांडव पश्वाओं ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ विभिन्न विधाओं में नृत्य किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया.
पुनाड़ गांव में बाण कौथिग: बीते चार दिसंबर से पुनाड़ पांडव चैक में शुरू हुई पांडव लीला में शुक्रवार को पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों का पूजन किया गया. भूमि पूजन के साथ ही स्थानीय देवी देवताओं के आह्वान के साथ पांडव नृत्य शुरू किया गया. इसके बाद श्रीकृष्ण के साथ ही पांच पांडव और द्रौपदी के पश्वा को आमंत्रित किया गया. इन सभी पश्वाओं द्वारा नृत्य कर यहां पहुंचे लोगों को आशीर्वाद दिया गया. इसके बाद पांडव पश्वाओं ने अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य किया.
हनुमान जी के पश्वा ने किया अचंभित: विभिन्न विधाओं में अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हनुमान के पश्वाओं द्वारा अनेक क्षेत्रों में जाकर विभिन्न वस्तुओं को लाया गया. अस्त्र-शस्त्रों के प्रदर्शन के बाद हनुमान पश्वाओं द्वारा दर्शकों को दर्शन दिए. हनुमान पश्वा के करतब और विभिन्न जंगली वस्तुओं को खाने के दृश्य को देखकर दर्शक अचंभित रह गए.
लोगों से पांडव लीला देखने आने का अनुरोध: इधर, शुक्रवार से ही पांडव चैक में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने लगे. पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी एवं सचिव सुनील नौटियाल ने नगर मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पांडव लीला को देखने के लिए पुनाड़ पहुंचने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें: Watch: उत्तरकाशी के भैंत गांव में पांडव लीला की धूम, देखने उमड़ा जनसैलाब