ETV Bharat / state

केदारनाथः 9 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, हेली सेवा की बढ़ी डिमांड

भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने में दो सप्ताह का समय शेष रह गया है. अबतक 9 लाख 70 हजार 976 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं. 29 अक्टूबर को शीतकाल के लिए धाम के कपाट बंद होने हैं.

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 7:36 PM IST

केदारनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने में दो सप्ताह का समय शेष रह गया है. ऐसे में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आलम ये है कि लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अबतक 9 लाख 70 हजार 976 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं. 29 अक्टूबर को शीतकाल के लिए धाम के कपाट बंद होने हैं.

केदारनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

दरअसल, इन दिनों केदारपुरी में अधिक संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, जिससे धाम में काफी रौनक देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा यात्री हेली सेवा के जरिए धाम पहुंच रहे हैं. केदारनाथ के लिए केदारघाटी से नौ हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं अभी भी हेली टिकट के लिए मारामारी चल रही है. वहीं, घोड़े-खच्चरों और पैदल चलने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कम है, जिसका कारण केदारघाटी में बदलता मौसम है. मानसून के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग जगह-जगह खस्ताहाल हैं, जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि विगत दो सालों से यात्रा में भारी इजाफा हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन के बाद से यात्रियों में बढ़ोत्तरी हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल आठ लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये थे और इस साल आंकड़ा दस लाख को पार करने का अनुमान है. उनका कहना है कि तीर्थयात्रियों को धाम सहित पैदल मार्गों में बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. तीर्थयात्रियों की सेवा में क्विक एडवांस टीम को तैनात किया गया है, जो यात्रियों की हरसंभव मदद में जुटी है.

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने में दो सप्ताह का समय शेष रह गया है. ऐसे में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आलम ये है कि लोग लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अबतक 9 लाख 70 हजार 976 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं. 29 अक्टूबर को शीतकाल के लिए धाम के कपाट बंद होने हैं.

केदारनाथ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

दरअसल, इन दिनों केदारपुरी में अधिक संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, जिससे धाम में काफी रौनक देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा यात्री हेली सेवा के जरिए धाम पहुंच रहे हैं. केदारनाथ के लिए केदारघाटी से नौ हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं अभी भी हेली टिकट के लिए मारामारी चल रही है. वहीं, घोड़े-खच्चरों और पैदल चलने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कम है, जिसका कारण केदारघाटी में बदलता मौसम है. मानसून के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग जगह-जगह खस्ताहाल हैं, जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि विगत दो सालों से यात्रा में भारी इजाफा हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन के बाद से यात्रियों में बढ़ोत्तरी हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल आठ लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये थे और इस साल आंकड़ा दस लाख को पार करने का अनुमान है. उनका कहना है कि तीर्थयात्रियों को धाम सहित पैदल मार्गों में बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. तीर्थयात्रियों की सेवा में क्विक एडवांस टीम को तैनात किया गया है, जो यात्रियों की हरसंभव मदद में जुटी है.

Intro:बाबा केदार के दरबार में उमड़ रहे श्रद्धालु
अब तक 9 लाख 70 हजार श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
कपाट बंद होने से पूर्व आंकड़ा दस लाख के पार पहुंचने की उम्मीद
रुद्रप्रयाग। आस्था के केन्द्र भगवान केदारनाथ के कपाट बंद होने में दो सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में इन दिनों बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। हेली, घोड़े-खच्चर व पैदल यात्रा कर श्रद्धालु केदारधाम पहुंच रहे हैं और लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ से केदारपुरी भी गुलजार नजर आ रही है। अब तक 9 लाख 70 हजार 976 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये हंै और 29 अक्टूबर को शीतकाल के लिए धाम के कपाट बंद होने हैं।Body:दरअसल, इन दिनों केदारपुरी में अधिक संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, जिससे धाम में रौनक देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा यात्री हेली सेवा के जरिये धाम पहुंच रहे है। केदारनाथ के लिए केदारघाटी से नौ हेली सेवाएं संचालित हो रही हैं और अभी भी हेली टिकट के लिए मारामारी चल रही है। हेली सेवा के जरिये यात्री सात मिनट में केदारपुरी पहुंच रहा है और वीआईपी दर्शन के बाद सात मिनट में वापस भी आ रहा है। ऐसे में समय की बचत करते हुए श्रद्धालु हेली सेवा को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वैसे भी यात्रा के अंतिम माह में हेली सेवाओं से यात्रा करने वाले तीर्थयात्री अधिक पहुंचते हैं। हेली टिकट के लिए श्रद्धालु दो से तीन दिन का इंतजार भी कर रहे हैं। इसके अलावा घोड़े-खच्चरों और पैदल चलने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या कम है, क्योंकि केदारघाटी में मौसम का कोई भरोसा नहीं है। गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग भी मानसून के दौरान जगह-जगह खस्ताहाल है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। तीर्थ पुरोहित हिमांशु तिवारी ने बताया कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। भारी संख्या में तीर्थयात्री केदारपुरी पहुंच रहे हैं, जिन्हें प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से बेहतर व्यवस्थाएं देते हुए दर्शन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धाम में हर दिन तीन से चार हजार के बीच यात्री आ रहे हैं, जिससे धाम में रौनक देखने को मिल रही है। आगामी दिनों में कपाट बंद होने जा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या और अधिक बढ़ने के आसार हैं। कपाट बंद होने से पहले यात्रा का आंकड़ा दस लाख के पार पहुंच जायेगा।Conclusion:जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि विगत दो सालों से यात्रा में भारी इजाफा हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केदारनाथ आगमन के बाद से यात्री में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले वर्ष आठ लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये थे और इस वर्ष उम्मीद जताई जा रही है कि आंकड़ा दस लाख को पार कर देगा। कहा कि तीर्थयात्रियों को धाम सहित पैदल मार्गों में बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। तीर्थयात्रियों की सेवा में क्विक एडवांस टीम को तैनात किया गया है, जो यात्रियों की हरसंभव मदद में जुटी है।
बाइट - मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.