रुद्रप्रयाग: देर रात जिला नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग ने SDRF टीम को सूचित किया कि एक वाहन जवाड़ी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसमें रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है. सूचना प्राप्त होते ही एडिशनल उपनिरीक्षक मुकेश रावत की टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
रुद्रप्रयाग में खाई में गिरा वाहन: SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि एक वाहन खाई में लगभग 150 मीटर नीचे नदी किनारे गिरा हुआ है. एसडीआरएफ के साथ डीडीआरएफ टीम रस्सी के माध्यम से खाई में उतरी. कड़ी मशक्कत कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंची. किसी तरह वाहन में फंसे घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला. इसके बाद उसे काफी मेहनत से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया. घायल को फिर उचित उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया.
एक व्यक्ति घायल, एक लापता: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति रवि राणा की उम्र 39 वर्ष है. रवि राणा सुमाड़ी का निवासी बताया जा रहा है. वो श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था. अचानक जवाड़ी मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. घायल व्यक्ति से मालूम हुआ कि वाहन में एक और व्यक्ति सवार था जो अभी लापता है. SDRF टीम द्वारा लापता व्यक्ति की सर्चिंग की जा रही है.
लापता वाहन सवार की तलाश जारी: जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घटना में प्रमोद जगवाण, उम्र 35 ग्राम सुमाड़ी लापता चल रहा है. जबकि घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में चल रहा है. उन्होंने कहा कि लापता व्यक्ति की ढूंढ खोज चल रही है.
ये भी पढ़ें: Rudraprayag Road Accident: गहरी खाई में गिरी टाटा सूमो, दो लोगों की मौत, एक घायल