ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: डुंगरी और स्वीली गांव को मिली सड़क सौगात, विधायक ने किया भूमि पूजन - डुंगरी और स्वीली गांव में सड़क

रुद्रप्रयाग जिले के डुंगरी और स्वीली गांव को सड़क की सौगात मिल गई है. विधायक चौधरी ने दरमोला-डुंगरी सड़क का भूमि पूजन किया है.

न
Rudraprayag Latest News
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 9:39 PM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद के डुंगरी-स्वीली गांव के लोगों की 15 साल से चली आ रही सड़क की मांग पूरी हो गई है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने दरमोला-डुंगरी सड़क का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण शुभारंभ किया. सड़क का निर्माण 2 करोड़ 58 लाख की लागत से साढ़े चार किमी का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना के अन्तर्गत किया जाएगा.

सड़क की मांग पूरी होने पर स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी का ढोल-ढमाऊ एवं फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया. बता दें, सड़क के अभाव में डुंगरी-स्वीली के ग्रामीणों को 2 से 3 किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ती थी. जिससे बुजर्गों, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी.

विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क निर्माण शुरू होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी. साथ ही कहा की सरकार ने 2022 तक लक्ष्य रखा है कि हर गांव सड़क से जुड़े और इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है. सरकार के चार साल के कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 50 से ज्यादा सड़कों पर कार्य चल रहा है. 90 प्रतिशत गांव सड़क से जुड़ चुके हैं. शेष गांवों को भी जल्द सड़क से जोड़ा जायेगा.

पढ़ें- षि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित, रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग

बता दें, पीएमजीएसवाई के तहत रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 22 सड़कें स्वीकृत थीं, जिनमें सभी सड़कों पर कार्य चल रहा है, इनमें कई सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं. इसके साथ ही भरदार में सालों से चली आ रही पेयजल की समस्या हल हो जाएगी.

सड़क के लिए ग्रामीणों का घेराव

पूर्वी और पश्चिमी भरदार क्षेत्र की सड़क, पानी, संचार सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भरदार जन विकास मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट का घेराव किया. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि एक माह के भीतर भरदार पेयजल योजना से जलापूर्ति, फेज टू का निर्माण और स्वीकृत सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो क्रमिक और आमरण-अनशन शुरू किया जाएगा. इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया.

रुद्रप्रयाग: जनपद के डुंगरी-स्वीली गांव के लोगों की 15 साल से चली आ रही सड़क की मांग पूरी हो गई है. विधायक भरत सिंह चौधरी ने दरमोला-डुंगरी सड़क का भूमिपूजन कर सड़क निर्माण शुभारंभ किया. सड़क का निर्माण 2 करोड़ 58 लाख की लागत से साढ़े चार किमी का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना के अन्तर्गत किया जाएगा.

सड़क की मांग पूरी होने पर स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी का ढोल-ढमाऊ एवं फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया. बता दें, सड़क के अभाव में डुंगरी-स्वीली के ग्रामीणों को 2 से 3 किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ती थी. जिससे बुजर्गों, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी.

विधायक भरत सिंह चौधरी ने सड़क निर्माण शुरू होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी. साथ ही कहा की सरकार ने 2022 तक लक्ष्य रखा है कि हर गांव सड़क से जुड़े और इस दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है. सरकार के चार साल के कार्यकाल में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 50 से ज्यादा सड़कों पर कार्य चल रहा है. 90 प्रतिशत गांव सड़क से जुड़ चुके हैं. शेष गांवों को भी जल्द सड़क से जोड़ा जायेगा.

पढ़ें- षि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित, रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग

बता दें, पीएमजीएसवाई के तहत रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 22 सड़कें स्वीकृत थीं, जिनमें सभी सड़कों पर कार्य चल रहा है, इनमें कई सड़कें पूर्ण हो चुकी हैं. इसके साथ ही भरदार में सालों से चली आ रही पेयजल की समस्या हल हो जाएगी.

सड़क के लिए ग्रामीणों का घेराव

पूर्वी और पश्चिमी भरदार क्षेत्र की सड़क, पानी, संचार सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भरदार जन विकास मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट का घेराव किया. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि एक माह के भीतर भरदार पेयजल योजना से जलापूर्ति, फेज टू का निर्माण और स्वीकृत सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो क्रमिक और आमरण-अनशन शुरू किया जाएगा. इस मौके पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.