ETV Bharat / state

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर भड़के कांग्रेसी, मोदी सरकार के खिलाफ निकालेंगे जन जागरण रैली - Rahul Gandhi membership cancellation

कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी ने षड्यंत्र रचकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करवाई है. कांग्रेस भाजपा के खिलाफ जन जागरण रैली निकालेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 9:30 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 9:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर राहुल गांधी को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा की सोची समझी रणनीति बताया. ताकि राहुल गांधी सदन में अडानी को लेकर कोई भी बड़ा खुलासा न कर सकें. जिसको लेकर कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस भाजपा के खिलाफ जन जागरण रैली निकालने जा रही है.

रुद्रप्रयाग के ज्वाल्पा पैलेस में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की. जिसमें कांग्रेस पूर्व विधायक मनोज रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. मनोज रावत ने कहा 7 फरवरी को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी के महा घोटाले पर दो सीधे सवाल पूछे थे. उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपये की बड़ी रकम को लेकर जैसे ही सवाल पूछने के प्रयास किए तो, उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया गया. लोकतंत्र के इतिहास में इस तरह की घटनाएं आज तक नहीं हुई हैं, जैसा भाजपा कर रही है.

मनोज रावत ने कहा जब राहुल गांधी इस तरह के सवाल उठाने लगे तो, उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई. राहुल गांधी ही एक मात्र ऐसे नेता हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के अडानी से रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए देश को गर्त में धकेल दिया है. राहुल गांधी ने अडानी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर, उद्योग, हवाई अड्डों, श्रीलंका और बांग्लादेश में दिए गए बयानों, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक भारत के चेयरमैन के साथ बैठे नरेंद्र मोदी और अडानी की तस्वीरें आदि को लेकर आवाज बुलंद की तो उन्हें फंसा दिया गया. उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि याचिका दायर, 12 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

कांग्रेस ने कहा संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू किया गया. राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण और राहुल गांधी के भाषण लगभग पूरी तरह से संसद में रिकॉर्ड से हटा दिए गए. संसद के बजट सत्र के चल रहे दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने कहा केंद्र और राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति सजग नहीं है. जो जनता की आवाज उठा रहे हैं, उनकी आवाज दबाई जा रही है. चारधाम यात्रा सिर पर है और अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुई हैं. जोशीमठ जैसे प्रसिद्ध स्थान की कोई सुध नहीं ली जा रही है. केदारनाथ यात्रा के लिए कोई नीति नहीं है. स्थानीय रोजगार के लिए सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. तीर्थ यात्रियों की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए भी अभी कोई तैयारी नहीं है. उन्होंने कहा कांग्रेस राहुल गांधी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी. प्रदेश से जिला और ब्लॉक स्तर तक केंद्र सरकार के कृत्य को जनता के बीच ले जाएंगे.

रुद्रप्रयाग: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर राहुल गांधी को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया. कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को भाजपा की सोची समझी रणनीति बताया. ताकि राहुल गांधी सदन में अडानी को लेकर कोई भी बड़ा खुलासा न कर सकें. जिसको लेकर कांग्रेस ने संसद से लेकर सड़क तक बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है. कांग्रेस भाजपा के खिलाफ जन जागरण रैली निकालने जा रही है.

रुद्रप्रयाग के ज्वाल्पा पैलेस में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की. जिसमें कांग्रेस पूर्व विधायक मनोज रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. मनोज रावत ने कहा 7 फरवरी को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी के महा घोटाले पर दो सीधे सवाल पूछे थे. उन्होंने 20 हजार करोड़ रुपये की बड़ी रकम को लेकर जैसे ही सवाल पूछने के प्रयास किए तो, उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया गया. लोकतंत्र के इतिहास में इस तरह की घटनाएं आज तक नहीं हुई हैं, जैसा भाजपा कर रही है.

मनोज रावत ने कहा जब राहुल गांधी इस तरह के सवाल उठाने लगे तो, उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई. राहुल गांधी ही एक मात्र ऐसे नेता हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के अडानी से रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए देश को गर्त में धकेल दिया है. राहुल गांधी ने अडानी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर, उद्योग, हवाई अड्डों, श्रीलंका और बांग्लादेश में दिए गए बयानों, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक भारत के चेयरमैन के साथ बैठे नरेंद्र मोदी और अडानी की तस्वीरें आदि को लेकर आवाज बुलंद की तो उन्हें फंसा दिया गया. उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि याचिका दायर, 12 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

कांग्रेस ने कहा संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू किया गया. राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण और राहुल गांधी के भाषण लगभग पूरी तरह से संसद में रिकॉर्ड से हटा दिए गए. संसद के बजट सत्र के चल रहे दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने कहा केंद्र और राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति सजग नहीं है. जो जनता की आवाज उठा रहे हैं, उनकी आवाज दबाई जा रही है. चारधाम यात्रा सिर पर है और अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हुई हैं. जोशीमठ जैसे प्रसिद्ध स्थान की कोई सुध नहीं ली जा रही है. केदारनाथ यात्रा के लिए कोई नीति नहीं है. स्थानीय रोजगार के लिए सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. तीर्थ यात्रियों की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए भी अभी कोई तैयारी नहीं है. उन्होंने कहा कांग्रेस राहुल गांधी के साथ हुए अन्याय के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी. प्रदेश से जिला और ब्लॉक स्तर तक केंद्र सरकार के कृत्य को जनता के बीच ले जाएंगे.

Last Updated : Mar 31, 2023, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.