रुद्रप्रयाग: कांग्रेस न्याय पंचायत सौंराखाल की बैठक का आयोजन किया गया. न्याय पंचायत प्रभारी अजय पुण्डीर की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें बूथ स्तर पर संयोजक नियुक्त कर कार्यकर्ताओं से वार्ता की गई. साथ ही भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को गांव-गांव पहुंचाने को कहा गया. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस को विजय बनाने का आह्वान किया भी गया.
पढ़ें- मिशन 2022: उम्मीदवारों को टिकट देने की रणनीति बना रही बीजेपी-कांग्रेस
इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोल. उन्होंने कहा कि जो सरकार महंगाई, बेरोजगारी और जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं करा पायी हो, उस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. प्रमुख थपलियाल ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार कांग्रेस शासन में स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास कर पूर्व स्वीकृत योजनाओं को अपनी उपलब्धियां गिना रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया.
वहीं, इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा सरकार ने डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस सहित अन्य खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ाने से आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है. इसलिए आम जनमानस को ऐसी जनविरोधी सरकार के खिलाफ आगे आकर कांग्रेस के पक्ष में अपना समर्थन देना चाहिए.