ETV Bharat / state

भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन - Uttarakhand Hindi Latest News

रुद्रप्रयाग के शहीद राय सिंह बंगारी इण्टरमीडिएट कॉलेज चमालकोट-तुनेटा में भारत स्काउट एवं गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया.

Rudraprayag
भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 3:18 PM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखण्ड जखोली के शहीद राय सिंह बंगारी इण्टरमीडिएट कॉलेज चमालकोट-तुनेटा में भारत स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय फ्रीबीइंग प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ज्योति देवी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड संस्था को एक अनुशासित स्वयंसेवी संगठन के नाम से जाना जाता है. जिसके प्रत्येक सदस्य में सेवा एवं विनम्रता निस्वार्थ भाव से समाहित होती है. उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड का राष्ट्रीय विकास, प्राकृतिक आपदाओं में सेवा के साथ प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में अहम योगदान रहता है.

मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला ने कहा कि फ्रीबीइंग प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्तमान परिस्थिति में बहुत ही लाभदायक है. तनावपूर्ण वातावरण में बच्चों को तनावमुक्त करने में सहायक सिद्ध होगा. इस प्रशिक्षण का लाभ छात्रों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे स्काउट मास्टर एवं गाइड लीडर को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

पढ़ें- श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के साधु-संत पहुंचे बादशाहपुर, MLA ने किया स्वागत

कवि सम्मेलन का आयोजन

गुप्तकाशी में 'धै की दूसरी' श्रृंखला गढ़वाली कवि सम्मेलन का आयोजित किया गया. इसके साथ ही उपहार समिति द्वारा क्षेत्र में विशिष्ट क्षेत्रों में कार्य करने वाले पांच लोगों को सम्मानित किया गया. कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि गढ़वाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचि में समाहित करने के लिये समय समय पर ऐसे सम्मेलन की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि अभी तक 22 भाषाएं भारतीय संविधान में समाहित हैं.

Rudraprayag
'धै की दूसरी' श्रृंखला गढ़वाली कवि सम्मेलन का आयोजन.

दरमोड़ा ने कहा कि कलश, लोकरंग और टीम मंगतू की शार्ट फिल्मों के जरिए गढ़वाली भाषा के प्रचार और प्रसार के लिये बेहतरीन कार्य किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सेमवाल ने कहा कि हम विश्व के किसी भी कोने में क्यों ना हों हमें गढ़वाली बोलने में तनिक भी संकोच नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में इस टीम द्वारा तीन सौ से अधिक गढ़वाली सम्मेलन किये गये हैं, जो स्वागत योग्य कदम हैं.

रुद्रप्रयाग: विकासखण्ड जखोली के शहीद राय सिंह बंगारी इण्टरमीडिएट कॉलेज चमालकोट-तुनेटा में भारत स्काउट एवं गाइड का तीन दिवसीय फ्रीबीइंग प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ज्योति देवी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड संस्था को एक अनुशासित स्वयंसेवी संगठन के नाम से जाना जाता है. जिसके प्रत्येक सदस्य में सेवा एवं विनम्रता निस्वार्थ भाव से समाहित होती है. उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड का राष्ट्रीय विकास, प्राकृतिक आपदाओं में सेवा के साथ प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण में अहम योगदान रहता है.

मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला ने कहा कि फ्रीबीइंग प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्तमान परिस्थिति में बहुत ही लाभदायक है. तनावपूर्ण वातावरण में बच्चों को तनावमुक्त करने में सहायक सिद्ध होगा. इस प्रशिक्षण का लाभ छात्रों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे स्काउट मास्टर एवं गाइड लीडर को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

पढ़ें- श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा के साधु-संत पहुंचे बादशाहपुर, MLA ने किया स्वागत

कवि सम्मेलन का आयोजन

गुप्तकाशी में 'धै की दूसरी' श्रृंखला गढ़वाली कवि सम्मेलन का आयोजित किया गया. इसके साथ ही उपहार समिति द्वारा क्षेत्र में विशिष्ट क्षेत्रों में कार्य करने वाले पांच लोगों को सम्मानित किया गया. कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि गढ़वाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूचि में समाहित करने के लिये समय समय पर ऐसे सम्मेलन की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि अभी तक 22 भाषाएं भारतीय संविधान में समाहित हैं.

Rudraprayag
'धै की दूसरी' श्रृंखला गढ़वाली कवि सम्मेलन का आयोजन.

दरमोड़ा ने कहा कि कलश, लोकरंग और टीम मंगतू की शार्ट फिल्मों के जरिए गढ़वाली भाषा के प्रचार और प्रसार के लिये बेहतरीन कार्य किया जा रहा है. विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सेमवाल ने कहा कि हम विश्व के किसी भी कोने में क्यों ना हों हमें गढ़वाली बोलने में तनिक भी संकोच नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में इस टीम द्वारा तीन सौ से अधिक गढ़वाली सम्मेलन किये गये हैं, जो स्वागत योग्य कदम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.