ETV Bharat / state

केदारनाथ पहुंचे गढ़वाल आयुक्त, इंतजामों का लिया जायजा, यात्रा संचालन के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किये. इसके साथ ही उन्होंने यात्रा में व्यवस्थाओं को जांचा और पड़ावों पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मिकों को निर्देशित किया. वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने श्रद्धालुओं से व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है.

आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन
आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 12:49 PM IST

Updated : May 16, 2023, 1:50 PM IST

सुशील कुमार ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की. जिसके बाद गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने केदारनाथ धाम यात्रा पड़ाव में पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि यात्रा व्यवस्थित तरीके से चल रही है. हमने सभी श्रद्धालुओं से व्यवस्था करने में प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है.

  • Uttarakhand| A huge crowd gathered in Kedarnath after the portals of Kedarnath temple were opened for devotees yesterday.

    Yatra is going on in a systematic way. we've requested all the devotees to cooperate with the administration in making arrangements: DGP Ashok Kumar pic.twitter.com/w0WSykz1We

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस-प्रशासन को किया निर्देशित: आयुक्त गढ़वाल मंडल ने विभिन्न विभागों के पुलिस प्रभारियों को यात्रा में आए श्रद्धालुओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने तथा स्वयं का मनोबल उच्च बनाए रखने के निर्देश दिए गए. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बातचीत भी की. दोनों अधिकारियों द्वारा यात्रा पड़ावों पर नियुक्त पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे यात्रा संचालन के संबंध में श्री केदारनाथ धाम में तैनात सहयोगियों के निरंतर संपर्क में रहें. साथ ही वहां की परिस्थितियों के अनुरूप यात्रा पड़ावों से यात्रा का संचालन कराएं.
यह भी पढे़ं: चारधाम यात्रा: हजारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड, हाईटेक हुईं चेकपोस्ट

श्रद्धालुओं के साथ रखें सौम्य व्यवहार: उन्होंने कहा कि यात्रा के प्रारंभिक चरण में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. लेकिन सप्ताह भर के अंदर सभी इस रुटीन में ढल जाएंगे. निर्देश दिए गए कि यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करते हुए पूरे जोश में रहता है. लेकिन यात्रा के दौरान थकान लगने से यात्रा पड़ावों में पहुंचकर उनके स्वभाव में भले ही कुछ परिवर्तन हो सकता है. परन्तु आप लोगों को सभी के साथ सौम्य व्यवहार करना है. क्योंकि यहां पर आने वाला श्रद्धालु हमेशा तो नहीं आने वाला, जैसा आपका व्यवहार रहेगा, उसके मन में यहां के प्रति वैसी ही धारणा रहेगी. साथ ही यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, यात्रियों के आगे-पीछे होने से उनको मिलाने या उनकी खोई सामग्री इत्यादि ढूंढकर लौटाने में मदद करें.

सुशील कुमार ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की. जिसके बाद गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने केदारनाथ धाम यात्रा पड़ाव में पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि यात्रा व्यवस्थित तरीके से चल रही है. हमने सभी श्रद्धालुओं से व्यवस्था करने में प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया है.

  • Uttarakhand| A huge crowd gathered in Kedarnath after the portals of Kedarnath temple were opened for devotees yesterday.

    Yatra is going on in a systematic way. we've requested all the devotees to cooperate with the administration in making arrangements: DGP Ashok Kumar pic.twitter.com/w0WSykz1We

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस-प्रशासन को किया निर्देशित: आयुक्त गढ़वाल मंडल ने विभिन्न विभागों के पुलिस प्रभारियों को यात्रा में आए श्रद्धालुओं की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने तथा स्वयं का मनोबल उच्च बनाए रखने के निर्देश दिए गए. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बातचीत भी की. दोनों अधिकारियों द्वारा यात्रा पड़ावों पर नियुक्त पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे यात्रा संचालन के संबंध में श्री केदारनाथ धाम में तैनात सहयोगियों के निरंतर संपर्क में रहें. साथ ही वहां की परिस्थितियों के अनुरूप यात्रा पड़ावों से यात्रा का संचालन कराएं.
यह भी पढे़ं: चारधाम यात्रा: हजारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड, हाईटेक हुईं चेकपोस्ट

श्रद्धालुओं के साथ रखें सौम्य व्यवहार: उन्होंने कहा कि यात्रा के प्रारंभिक चरण में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. लेकिन सप्ताह भर के अंदर सभी इस रुटीन में ढल जाएंगे. निर्देश दिए गए कि यात्री अपनी यात्रा प्रारम्भ करते हुए पूरे जोश में रहता है. लेकिन यात्रा के दौरान थकान लगने से यात्रा पड़ावों में पहुंचकर उनके स्वभाव में भले ही कुछ परिवर्तन हो सकता है. परन्तु आप लोगों को सभी के साथ सौम्य व्यवहार करना है. क्योंकि यहां पर आने वाला श्रद्धालु हमेशा तो नहीं आने वाला, जैसा आपका व्यवहार रहेगा, उसके मन में यहां के प्रति वैसी ही धारणा रहेगी. साथ ही यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति, यात्रियों के आगे-पीछे होने से उनको मिलाने या उनकी खोई सामग्री इत्यादि ढूंढकर लौटाने में मदद करें.

Last Updated : May 16, 2023, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.