रुद्रप्रयागः गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन एवं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान यात्रा मार्ग पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों की ओर से तीर्थयात्रियों को दी जा रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर गढ़वाल आयुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त किया है.
गुरुवार सुबह गढ़वाल आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने कर्मचारियों के साथ सीतापुर से केदारनाथ तक पैदल चलकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. गढ़वाल आयुक्त ने यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य चिकित्सा भवनों का निरीक्षण किया. बेस कैंप में बने स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय में जाकर व्यवस्थाएं देखी.
ये भी पढ़ेंःडोइवाला नगर पालिका का बढ़ा दिया दायरा, पर नहीं बढ़ाया स्टाफ, हो रही परेशानी
उन्होंने यात्रा मार्ग पर घोडे-खच्चर, डंडी कंडी एवं व्यापारियों से बातचीत भी किया. साथ ही केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने भगवान केदारनाथ के पुजारी से भी मुलाकात की और सरस्वती एवं मंदाकिनी नदी पर बन रहे घाटों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा का अलौकिक अनुभव रहा है. आपदा के समय पन्द्रह दिनों तक उन्होंने ड्यूटी दी थी और तब से लेकर आज तक केदारपुरी का नजारा काफी बदल गया है. पुनर्निर्माण कार्य दिन-रात चल रहा है.