रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में गरीब लोग जो रोजाना मजदूरी कर अपना जीवन चलाते थे, उनके सामने खाने-पीने का संकट हो गया है. गरीबों और जरूरतमंदों की समस्या को देखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस ने जवाड़ी गांव के 6 जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई.
ये भी पढ़ें: कोरोना से 'जंग' को नगर निगम तैयार, शहर के हर वार्ड को किया जा रहा सैनिटाइज
एसपी नवनीत सिंह के मुताबिक, जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वो अपने इलाकों में गरीब और असहाय लोगों की पहचान करें, जो भूखे रहकर जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं. ऐसे लोगों के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएगी.