ETV Bharat / state

केदारनाथ के कपाट खुलने पर धाम में मौजूद रहे सीएम धामी, बोले- मौसम देखकर आएं श्रद्धालु - बदरीनाथ धाम के कपाट

ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ मंगलवार को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये हैं. कपाट खुलते समय सेना के बैंड तथा भजन कीर्तन एवं जय श्री केदार के उद्घोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी. इसी के साथ सीएम ने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी सुखद यात्रा के लिये संदेश भी दिया.

सीएम ने दिया श्रद्धालुओं को संदेश
सीएम ने दिया श्रद्धालुओं को संदेश
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 2:27 PM IST

केदारनाथ के कपाट खुलने पर धाम में मौजूद रहे सीएम धामी

रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ मंगलवार को मेष लग्न में प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के बाद सीएम धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालु दर्शन करने के लिये उत्सुक हैं. कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. सभी देश एवं प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की उन्होंने बाबा केदार से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मुख्य सेवक द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

सीएम धामी ने दिया यात्रियों को संदेश: सीएम धामी ने कहा कि पिछली यात्रा से अनुभव लेकर यात्रा को और बेहतर बनाने के प्रयास किये गए जा रहे हैं. इस बार बर्फबारी ज्यादा हुई है. इस कारण यात्रा की तैयारियों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. केदारनाथ से देश विदेश के श्रद्धालुओं को भी संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए कहा कि यात्रा सुगम हो, इसके प्रयास किए सरकार द्वारा किये गए हैं. मौसम खराब है और धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, इसके बावजूद भी यात्रियों की सुखद यात्रा के लिये लगातार कार्य किये जा रहे हैं. जिससे तीर्थ करने आए यात्रियों को कोई परेशानी ना हो और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
यह भी पढ़ें: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के दर पर उमड़ा आस्था का 'सैलाब'

मौसम की जानकारी लेकर आएं श्रद्धालु: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं. समाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं का भी यात्रा के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है. पिछले वर्षों के अनुभवों के आधार पर यात्रा व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है. उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर बाबा केदार के दर्शन के लिए आयें, ताकि किसी को भी मौसम की वजह से कोई असुविधा न हो. गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. 27 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जायेंगे.

केदारनाथ के कपाट खुलने पर धाम में मौजूद रहे सीएम धामी

रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ मंगलवार को मेष लग्न में प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. कपाट खुलने के बाद सीएम धामी भी केदारनाथ धाम पहुंचे और बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालु दर्शन करने के लिये उत्सुक हैं. कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. सभी देश एवं प्रदेशवासियों के सुखमय जीवन की उन्होंने बाबा केदार से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में मुख्य सेवक द्वारा आयोजित भंडारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

सीएम धामी ने दिया यात्रियों को संदेश: सीएम धामी ने कहा कि पिछली यात्रा से अनुभव लेकर यात्रा को और बेहतर बनाने के प्रयास किये गए जा रहे हैं. इस बार बर्फबारी ज्यादा हुई है. इस कारण यात्रा की तैयारियों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. केदारनाथ से देश विदेश के श्रद्धालुओं को भी संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए कहा कि यात्रा सुगम हो, इसके प्रयास किए सरकार द्वारा किये गए हैं. मौसम खराब है और धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, इसके बावजूद भी यात्रियों की सुखद यात्रा के लिये लगातार कार्य किये जा रहे हैं. जिससे तीर्थ करने आए यात्रियों को कोई परेशानी ना हो और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
यह भी पढ़ें: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, बाबा के दर पर उमड़ा आस्था का 'सैलाब'

मौसम की जानकारी लेकर आएं श्रद्धालु: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं. समाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं का भी यात्रा के लिए पूरा सहयोग मिल रहा है. पिछले वर्षों के अनुभवों के आधार पर यात्रा व्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है. उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम की जानकारी लेकर बाबा केदार के दर्शन के लिए आयें, ताकि किसी को भी मौसम की वजह से कोई असुविधा न हो. गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. 27 अप्रैल को भगवान बदरी विशाल के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जायेंगे.

Last Updated : Apr 25, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.