ETV Bharat / state

तुंगनाथ महोत्सव में शामिल हुए सीएम धामी, मक्कूमठ को IMA विलेज बनाने की घोषणा - 3rd Kedar Bhagwan Tungnath

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ आयोजित तुंगनाथ महोत्सव में शिरकत की है. उनके साथ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे. इसके अलावा उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का जो विरोध हुआ, उसका भी जवाब दिया.

CM Pushkar Singh Dhami
CM Pushkar Singh Dhami
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 12:30 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:20 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग दौरे पर रहे. दरअसल, सीएम का आज रुद्रप्रयाग जनपद के दो जगहों पर कार्यक्रम था. सबसे पहले सीएम धामी चोपता में आयोजित तल्लानागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे. उसके बाद सीएम ने तुंगनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दीस्थल में आयोजित एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव का उद्घाटन भी किया. उनके साथ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने क्षेत्र के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा भी की.

कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के उद्घाटन: यहां पहुंचने पर महोत्सव समिति के साथ ही स्थानीय जनता ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि पहाड़ की महिलाओं के बोझ को प्रदेश सरकार ने कम कर दिया है. मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के जरिये महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों की आय को भी दोगुना किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं.

जखोली सैनिक स्कूल का कार्य जल्द शुरू होगा: उन्होंने कहा कि जखोली के दिगधार में बंद पड़े सैनिक स्कूल का कार्य भी जल्द शुरू करवा दिया जायेगा. इसके लिए एक करोड़ की धनराशि जारी की गई है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज चोपता में दो कक्षों का निर्माण किया जायेगा. राष्ट्रीय गोल्ड पदक विजेता विचित्र सिंह नेगी को प्रतियोगिता में जाने के लिए 60 हजार रुपए की धनराशि सरकार की ओर से दी जाएगी. उन्होंने मेले के आयोजन पर महोत्सव समिति को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की, साथ ही कहा कि अगले वर्ष मेले को और अधिक भव्य बनाने के प्रयास किये जाएंगे. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि विभाग की ओर से औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव मेले को दो लाख देने की घोषणा की.

वहीं, फलासी-छतोरा मोटर मार्ग का कार्य किया जाएगा. रुमसी-भौंसाल-चोपता मोटर मार्ग चौंड भूमिधार तक जोड़ने का कार्य किया जाएगा. कार्तिक स्वामी धाम को मोटर मार्ग से जोड़ा जाएगा. तुंगेश्वर मंदिर प्रांगण का विस्तारीकरण किया जाएगा. लंमगौंडी-देवरी-मणीखाल सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा तथा छतोरा पुल सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा.

आदि गुरु शंकराचार्य सतेराखाल मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी. सीएम ने तल्ला नागपुर क्षेत्र में आयोजित औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव मेले के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं मनरेगा कर्मी की वेतन शीघ्र रिलीज करने का भरोसा दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ, अब पहाड़ों में भी मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट

सीएम ने बचपन की यादों को साझा किया: मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अपने बचपन की स्मृति को साझा करते हुए कहा कि मेले ही एक माध्यम होते थे जब हम एक ही स्थान में एक दूसरे से मिलते थे. उन्होंने कहा कि सैनिक का बेटा होने के नाते वो उत्तराखंड की हर समस्या से भली-भांति परिचित हैं. 2025 में जब उत्तराखंड 25 साल का होगा तो यह उत्तराखंड चिर युवा उत्तराखंड होगा, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. हर क्षेत्र में राज्य को देश का पहला राज्य बनाना है.

उन्होंने हर गांव में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने सहित पलायन रोकने, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतियोगिता परीक्षाओं को निशुल्क किया है, अब आवेदन पर कोई शुल्क देना नहीं होगा. आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में वृद्धि की गई है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दीपावली से पूर्व तोहफा दिया जाएगा. ग्राम प्रधानों, उपनल कार्मिकों का मानदेय बढ़ाया है. कोरोना से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को पचास हजार रुपए देने का सरकार निर्णय लिया है. इसके साथ ही वात्सल्य योजना के तहत कोरोना काल में मृतक के बच्चों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह भरण-पोषण रूप में दिया जा रहे हैं. साथ ही 21 साल पूरे होने पर 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर से जवान तक तथा तहसीलदार से पटवारी तक कोरोना काल में बेहतर कार्य करने पर दस-दस हजार रुपए का मानदेय दिया गया है.

तुंगनाथ महोत्सव पहुंचे सीएम: इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी तुंगनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दीस्थल में आयोजित एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव के लिए रवाना हुए. भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ में तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया गया था. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा.

पढ़ें- केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की NO ENTRY, पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से 2024 तक कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो जायेगा, जबकि चारधाम परियोजना का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ हर ग्रामीण को मिल रहा है.

मक्कूमठ गांव बनेगा IMA विलेज: सीएम ने तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव व मक्कूमठ गांव में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मक्कूमठ गांव को (IMA विलेज) एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम बनाने की घोषणा की.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के विरोध को टाल गए धामी: इसके अलावा केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का तीर्थ-पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर जो विरोध किया है, इस पर जब सीएम धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर समाधान निकाला जा रहा है. अभी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है, उसके बाद फैसला लिया जायेगा.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग दौरे पर रहे. दरअसल, सीएम का आज रुद्रप्रयाग जनपद के दो जगहों पर कार्यक्रम था. सबसे पहले सीएम धामी चोपता में आयोजित तल्लानागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे. उसके बाद सीएम ने तुंगनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दीस्थल में आयोजित एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव का उद्घाटन भी किया. उनके साथ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने क्षेत्र के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा भी की.

कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के उद्घाटन: यहां पहुंचने पर महोत्सव समिति के साथ ही स्थानीय जनता ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि पहाड़ की महिलाओं के बोझ को प्रदेश सरकार ने कम कर दिया है. मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के जरिये महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों की आय को भी दोगुना किया जा रहा है. इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं.

जखोली सैनिक स्कूल का कार्य जल्द शुरू होगा: उन्होंने कहा कि जखोली के दिगधार में बंद पड़े सैनिक स्कूल का कार्य भी जल्द शुरू करवा दिया जायेगा. इसके लिए एक करोड़ की धनराशि जारी की गई है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज चोपता में दो कक्षों का निर्माण किया जायेगा. राष्ट्रीय गोल्ड पदक विजेता विचित्र सिंह नेगी को प्रतियोगिता में जाने के लिए 60 हजार रुपए की धनराशि सरकार की ओर से दी जाएगी. उन्होंने मेले के आयोजन पर महोत्सव समिति को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की, साथ ही कहा कि अगले वर्ष मेले को और अधिक भव्य बनाने के प्रयास किये जाएंगे. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि विभाग की ओर से औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव मेले को दो लाख देने की घोषणा की.

वहीं, फलासी-छतोरा मोटर मार्ग का कार्य किया जाएगा. रुमसी-भौंसाल-चोपता मोटर मार्ग चौंड भूमिधार तक जोड़ने का कार्य किया जाएगा. कार्तिक स्वामी धाम को मोटर मार्ग से जोड़ा जाएगा. तुंगेश्वर मंदिर प्रांगण का विस्तारीकरण किया जाएगा. लंमगौंडी-देवरी-मणीखाल सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा तथा छतोरा पुल सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा.

आदि गुरु शंकराचार्य सतेराखाल मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की कार्यवाही की जाएगी. सीएम ने तल्ला नागपुर क्षेत्र में आयोजित औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव मेले के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं मनरेगा कर्मी की वेतन शीघ्र रिलीज करने का भरोसा दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ, अब पहाड़ों में भी मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट

सीएम ने बचपन की यादों को साझा किया: मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अपने बचपन की स्मृति को साझा करते हुए कहा कि मेले ही एक माध्यम होते थे जब हम एक ही स्थान में एक दूसरे से मिलते थे. उन्होंने कहा कि सैनिक का बेटा होने के नाते वो उत्तराखंड की हर समस्या से भली-भांति परिचित हैं. 2025 में जब उत्तराखंड 25 साल का होगा तो यह उत्तराखंड चिर युवा उत्तराखंड होगा, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. हर क्षेत्र में राज्य को देश का पहला राज्य बनाना है.

उन्होंने हर गांव में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने सहित पलायन रोकने, पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतियोगिता परीक्षाओं को निशुल्क किया है, अब आवेदन पर कोई शुल्क देना नहीं होगा. आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में वृद्धि की गई है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दीपावली से पूर्व तोहफा दिया जाएगा. ग्राम प्रधानों, उपनल कार्मिकों का मानदेय बढ़ाया है. कोरोना से मृत्यु होने पर मृतक के परिजन को पचास हजार रुपए देने का सरकार निर्णय लिया है. इसके साथ ही वात्सल्य योजना के तहत कोरोना काल में मृतक के बच्चों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह भरण-पोषण रूप में दिया जा रहे हैं. साथ ही 21 साल पूरे होने पर 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर से जवान तक तथा तहसीलदार से पटवारी तक कोरोना काल में बेहतर कार्य करने पर दस-दस हजार रुपए का मानदेय दिया गया है.

तुंगनाथ महोत्सव पहुंचे सीएम: इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी तुंगनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दीस्थल में आयोजित एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव के लिए रवाना हुए. भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कण्डेय मंदिर आगमन पर मक्कूमठ में तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया गया था. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है और आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 400 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा.

पढ़ें- केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र की NO ENTRY, पुरोहितों का जबरदस्त विरोध, Go Back के लगाए नारे

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से 2024 तक कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो जायेगा, जबकि चारधाम परियोजना का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ हर ग्रामीण को मिल रहा है.

मक्कूमठ गांव बनेगा IMA विलेज: सीएम ने तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव व मक्कूमठ गांव में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की. इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मक्कूमठ गांव को (IMA विलेज) एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम बनाने की घोषणा की.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के विरोध को टाल गए धामी: इसके अलावा केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का तीर्थ-पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर जो विरोध किया है, इस पर जब सीएम धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर समाधान निकाला जा रहा है. अभी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है, उसके बाद फैसला लिया जायेगा.

Last Updated : Nov 1, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.