ETV Bharat / state

CM धामी ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक, रुद्रप्रयाग में कीवी उत्पादन पर जोर - बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने देर रात तक जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में 15 से 20 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था जाए. रुद्रप्रयाग में कीवी उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. साथ ही हर ग्राम सभा में चौपाल लगाने को भी कहा.

CM Pushkar Dhami took Review Meeting
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 9:30 AM IST

रुद्रप्रयागः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिलवाड़ा स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित बच्चों, वृद्धजन और दिव्यागों के लिए तैयार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कवच भी लांच किया. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मूल मंत्र पर काम कर रही है. सभी विभागों का दायित्व होना चाहिए कि जनता को किसी तरीके की परेशानी न हो. अगर किसी काम में कोई व्यावहारिक दिक्कत है तो उसका रास्ता निकाला जाए. सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवसों को नियमित आयोजित किया जाए. इसके अलावा तहसील दिवसों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के साथ बीडीसी की बैठकों में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य उच्च अधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने को कहा.

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि ग्राम सभा में चौपाल की व्यवस्था भी की जाए. इसके साथ ही हर गांव में साल में एक बार ग्राम दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाए. उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि बेहतर कार्य संस्कृति के साथ काम किया जाए. सीएम धामी ने विभागों की समीक्षा में पौराणिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन करने (Water Sources Rejuvenation), नेशनल हाईवे और अन्य मुख्य मार्गों के आसपास वृक्षारोपण करने के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः दफ्तर छोड़ कब फील्ड में उतरेंगे अफसर? सीएम धामी के जिलेवार दौरों से उठे सवाल

उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में कीवी उत्पादन (Kiwi production in Rudraprayag), हथकरघा व हस्तशिल्प के उत्पादों (Handloom and Handicraft Products) को और बढ़ावा दिया जाए. केदारनाथ धाम में कम से कम 15 से 20 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था भी की जाए. जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं एवं अभियान में जनता को सहभागी बनाकर आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी आने वाले 25 सालों के रोड मैप तैयार किया जाए. आजादी का अमृत महोत्सव के बाद अब अमृत काल में हम सब प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए इस अमृत काल में विशेष कार्य योजना के साथ हम सब कार्य करें.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार न करना पड़े, इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए. जिस प्रकार भारत सरकार में नीति आयोग थिंक टैंक के रूप में अहम भूमिका निभाता है. उसी प्रकार जिला स्तर पर विकास विभाग बी थिंक टैंक की भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान और निस्तारण को कार्यशैली में शामिल करते हुए जनता की समस्याओं के निराकरण की पहल शुरू करें.

रुद्रप्रयाग में कीवी उत्पादन कर रहे 145 लाभार्थियों पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से फल उत्पादन में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष यह गति बहुत ही धीमी है. जिसको तेज गति से आगे बढ़ाए जाने को लेकर उद्यान विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जिले में यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी को अपने पास देखकर व्यापारी रह गए हतप्रभ, कारोबार के बारे में ली जानकारी

रुद्रप्रयागः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिलवाड़ा स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित बच्चों, वृद्धजन और दिव्यागों के लिए तैयार महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कवच भी लांच किया. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मूल मंत्र पर काम कर रही है. सभी विभागों का दायित्व होना चाहिए कि जनता को किसी तरीके की परेशानी न हो. अगर किसी काम में कोई व्यावहारिक दिक्कत है तो उसका रास्ता निकाला जाए. सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवसों को नियमित आयोजित किया जाए. इसके अलावा तहसील दिवसों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के साथ बीडीसी की बैठकों में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत अन्य उच्च अधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने को कहा.

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि ग्राम सभा में चौपाल की व्यवस्था भी की जाए. इसके साथ ही हर गांव में साल में एक बार ग्राम दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाए. उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि बेहतर कार्य संस्कृति के साथ काम किया जाए. सीएम धामी ने विभागों की समीक्षा में पौराणिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन करने (Water Sources Rejuvenation), नेशनल हाईवे और अन्य मुख्य मार्गों के आसपास वृक्षारोपण करने के साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः दफ्तर छोड़ कब फील्ड में उतरेंगे अफसर? सीएम धामी के जिलेवार दौरों से उठे सवाल

उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में कीवी उत्पादन (Kiwi production in Rudraprayag), हथकरघा व हस्तशिल्प के उत्पादों (Handloom and Handicraft Products) को और बढ़ावा दिया जाए. केदारनाथ धाम में कम से कम 15 से 20 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था भी की जाए. जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं एवं अभियान में जनता को सहभागी बनाकर आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी आने वाले 25 सालों के रोड मैप तैयार किया जाए. आजादी का अमृत महोत्सव के बाद अब अमृत काल में हम सब प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए इस अमृत काल में विशेष कार्य योजना के साथ हम सब कार्य करें.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों को बाबा केदार के दर्शन के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार न करना पड़े, इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए. जिस प्रकार भारत सरकार में नीति आयोग थिंक टैंक के रूप में अहम भूमिका निभाता है. उसी प्रकार जिला स्तर पर विकास विभाग बी थिंक टैंक की भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान और निस्तारण को कार्यशैली में शामिल करते हुए जनता की समस्याओं के निराकरण की पहल शुरू करें.

रुद्रप्रयाग में कीवी उत्पादन कर रहे 145 लाभार्थियों पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से फल उत्पादन में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष यह गति बहुत ही धीमी है. जिसको तेज गति से आगे बढ़ाए जाने को लेकर उद्यान विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जिले में यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी को अपने पास देखकर व्यापारी रह गए हतप्रभ, कारोबार के बारे में ली जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.