ETV Bharat / state

केदारनाथ मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालकों का चालान, 84 लोगों से वसूले 42 हजार - rudraprayag kedarnath yatra updates

रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा मार्ग पर संचालित घोड़ा-खच्चर संचालकों के खिलाफ उड़नदस्ता टीम ने अभियान चलाया. अभियान के दौरान टीम ने 84 चालान से 42 हजार का अर्थदंड प्राप्त किया.

Challan of horse mule operators rudraprayag news
केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा खच्चर संचालकों का चलान.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 2:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा मार्ग पर संचालित घोड़ा-खच्चर संचालकों के खिलाफ उड़नदस्ता टीम ने अभियान के दौरान 84 चालान किए. जिला आपदा प्रबंधन टीम एवं यात्रा मैनेजमेंट फोर्स के नेतृत्व वाली टीम ने दो दिनों तक इन चालानों के संयोजन से 42 हजार रुपये अर्थदंड के रूप में प्राप्त किए.

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालकों का चालान.

स्पेशल उड़नदस्ता टीम के प्रभारी भगवान सिंह रौथाण ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार डीडीआरएफ एवं वाईएमएफ के सहयोग से गौरीकुंड से केदारनाथ तक टीम ने विशेष रूप से अभियान चलाया. इस दौरान कई बार ऐसा देखा गया कि एक ही व्यक्ति द्वारा दो-दो घोड़ा-खच्चर का संचालन किया जा रहा है और रात को भी घोड़ा-खच्चर संचालन किया जा रहा था. पहले दिन 55 चालान और दूसरे दिन 29 चालान किए गए, जिनसे कुल मिलाकर 42 हजार रुपये अर्थदंड के रूप में प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढे़ं-पहाड़ की बेटी हकीकत से हुई रूबरू तो लिख डाला पलायन पर उपन्यास

उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में भी उनकी टीम मास्क और सामाजिक दूरी को लेकर निगरानी करेगी. साथ ही पुनः केदारनाथ से गौरीकुंड तक वापसी में संचालित हो रहे घोड़ा-खच्चर संचालकों पर नजर रखेगी. उन्होंने बताया कि टीम में मुख्यालय से डीडीआरएफ के गजपाल व दीपक पंवार के अलावा गौरीकुंड, भीमबली, लिनचौली व केदारनाथ में तैनात डीडीआरएफ व वाईएमएफ के सेक्टर अधिकारी शामिल थे.

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा मार्ग पर संचालित घोड़ा-खच्चर संचालकों के खिलाफ उड़नदस्ता टीम ने अभियान के दौरान 84 चालान किए. जिला आपदा प्रबंधन टीम एवं यात्रा मैनेजमेंट फोर्स के नेतृत्व वाली टीम ने दो दिनों तक इन चालानों के संयोजन से 42 हजार रुपये अर्थदंड के रूप में प्राप्त किए.

केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालकों का चालान.

स्पेशल उड़नदस्ता टीम के प्रभारी भगवान सिंह रौथाण ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार डीडीआरएफ एवं वाईएमएफ के सहयोग से गौरीकुंड से केदारनाथ तक टीम ने विशेष रूप से अभियान चलाया. इस दौरान कई बार ऐसा देखा गया कि एक ही व्यक्ति द्वारा दो-दो घोड़ा-खच्चर का संचालन किया जा रहा है और रात को भी घोड़ा-खच्चर संचालन किया जा रहा था. पहले दिन 55 चालान और दूसरे दिन 29 चालान किए गए, जिनसे कुल मिलाकर 42 हजार रुपये अर्थदंड के रूप में प्राप्त हुए हैं.

यह भी पढे़ं-पहाड़ की बेटी हकीकत से हुई रूबरू तो लिख डाला पलायन पर उपन्यास

उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में भी उनकी टीम मास्क और सामाजिक दूरी को लेकर निगरानी करेगी. साथ ही पुनः केदारनाथ से गौरीकुंड तक वापसी में संचालित हो रहे घोड़ा-खच्चर संचालकों पर नजर रखेगी. उन्होंने बताया कि टीम में मुख्यालय से डीडीआरएफ के गजपाल व दीपक पंवार के अलावा गौरीकुंड, भीमबली, लिनचौली व केदारनाथ में तैनात डीडीआरएफ व वाईएमएफ के सेक्टर अधिकारी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.