रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांकरा और सिरोबगड़ के बीच एक कार खाई में गिर गई. हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चालक बेहोश हो गया है. मृतक महिलाओं मां-बेटी थीं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
हादसे में 2 महिलाओं की मौत: सूचना मिलते ही पोस्ट रतूड़ा से ASI शेखर चंद्र जोशी SDRF रेस्क्यू टीम व आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए. घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन आल्टो K10 (UK13 6341) में तीन लोग सवार थे, जो देहरादून की तरफ आ रहे थे. खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत टॉयलेट के लिए बाहर निकला लेकिन वो हैंड ब्रेक लगाना भूल गया. हैंड ब्रेक न लगे होने के कारण ढाल पर गाड़ी खड़े होने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. वाहन में सवार दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
SDRF, DDRF व स्थानीय बचाव दल के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया. गहरी खाई से दोनों महिलाओं के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और आगे की कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के सुपर्द किया गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. दोनों महिलाएं मां-बेटी हैं. वाहन चालक बेहोश है, जिससे उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृतक महिलाओं की पहचान लक्ष्मी देवी (उम्र 45 साल निवासी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग) और कमला देवी (उम्र 60 साल निवासी नारायणकोटि, रुद्रप्रयाग) के रूप में हुई है. कमला देवी सेवानिवृत प्रधानाचार्य थीं.
ये भी पढ़ें: तीन बार हुआ भारत में विश्वकप क्रिकेट, इस बार उत्तर प्रदेश में खेले जाएंगे सबसे ज्यादा मैच
पांच घंटे के अंदर यहां दो वाहन खाई में गिरे: बता दें कि इससे पहले पिथौरागढ़ जिले में पांच घंटे के अंदर यहां दो वाहन खाई में गिर गए हैं. इन हादसों में 3 लोगों की जान चली गई है. हादसे उसी जगह हुए हैं, जहां 6 दिन पहले एक कार खाई में गिरी थी और 10 लोगों की मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि देर रात होकरा में पिकअप वाहन खाई में गिर गया. उसके बारे में अभी ज्यादा पता भी नहीं चला था कि सुबह अल्टो कार खाई में गिर गई. जिससे पिकअप के चालक की हादसे में मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में मौसम का कहर, हाईवे पर खाई में गिरी कार, चारधाम यात्रा पर लगी रोक
श्रीनगर में वाहन से कुचलकर युवक की मौत: नेशनल हाइवे 58 पर घसिया महादेव के समीप दर्दनाक हादसा हो गया. यहां स्कूटी सवारों को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. स्कूटी में पीछे बेठा युवक गाड़ी के नीचे आ गया. उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बोलेरो के डाइवर को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही है.
घटना के अनुसार 33 साल का नरेंद्र नेगी अपने दोस्त के साथ स्कूटी में पीछे बैठा हुआ था. तभी पीछे से आ रही एक बोलेरो वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. बोलेरो की टक्कर से नरेंद्र स्कूटी से गिरते हुए बुलेरो की चपेट में आ गया. नरेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि नरेंद्र चरघाट तहसील पौड़ी का रहने वाला था. घटना के बाद पुलिस ने बोलेरो के चालक महेंद्र जोशी को गिरफ्तार कर लिया है.