ETV Bharat / state

अगस्त्यमुनि बेड़ूबगड़ बाईपास निर्माण की मांग, गढ़वाल सांसद के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ आंदोलन

Movement of struggle committee in Rudraprayag सासंद के आश्वासन के बाद अगस्त्यमुनि बेड़ूबगड़ बाईपास निर्माण की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि दो माह में अगर बाईपास निर्माण पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो आंदोलन को उग्र रूप में फिर शुरू किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 12, 2023, 7:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि बेड़ूबगड़ बाईपास निर्माण की मांग और अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में बाईपास निर्माण संघर्ष समिति एवं व्यापार संघ का आंदोलन आज 12 वें दिन गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि दो माह में बाईपास निर्माण शुरू नहीं हो पाया, तो संघर्ष समिति अपने आंदोलन को एक बार फिर उग्र रूप से शुरू करेगी.

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि संघर्ष समिति की सोमवार को हुई बैठक के बाद एक शिष्टमंडल एनएच के अधिशासी अभियंता से मिलने गया था. जिसके बाद उन्होंने नए नोटिस और अतिक्रमण के संबंध में बातचीत की.

अधिशासी अभियंता ने बताया कि पिछले दिनों विभाग द्वारा अतिक्रमण स्थानों को चिह्नित करने के बाद ये नोटिस दिए गए हैं. जिन पर फिलहाल कोई कार्रवाई के आदेश नहीं हैं. वहीं उन्होंने बाईपास निर्माण को लेकर सांसद तीरथ सिंह रावत से टेलिफोन पर बात की. सांसद ने आश्वासन दिया कि बाईपास निर्माण पर कार्रवाई गतिमान है और शीघ्र ही बाईपास निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

Movement of struggle committee in Rudraprayag
गढ़वाल सांसद के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ आंदोलन

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

इन सब परिस्थितियों के बाद सर्व सम्मति से आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है. अभियंता ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के मामलों को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने पर सहमति बनी है. जिसके लिए सभी व्यापारियों और भवन स्वामियों से सहयोग की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार तहसील कार्यालय पहुंचे आपदा प्रभावित, विस्थापन की उठाई मांग

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि बेड़ूबगड़ बाईपास निर्माण की मांग और अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में बाईपास निर्माण संघर्ष समिति एवं व्यापार संघ का आंदोलन आज 12 वें दिन गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि दो माह में बाईपास निर्माण शुरू नहीं हो पाया, तो संघर्ष समिति अपने आंदोलन को एक बार फिर उग्र रूप से शुरू करेगी.

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि संघर्ष समिति की सोमवार को हुई बैठक के बाद एक शिष्टमंडल एनएच के अधिशासी अभियंता से मिलने गया था. जिसके बाद उन्होंने नए नोटिस और अतिक्रमण के संबंध में बातचीत की.

अधिशासी अभियंता ने बताया कि पिछले दिनों विभाग द्वारा अतिक्रमण स्थानों को चिह्नित करने के बाद ये नोटिस दिए गए हैं. जिन पर फिलहाल कोई कार्रवाई के आदेश नहीं हैं. वहीं उन्होंने बाईपास निर्माण को लेकर सांसद तीरथ सिंह रावत से टेलिफोन पर बात की. सांसद ने आश्वासन दिया कि बाईपास निर्माण पर कार्रवाई गतिमान है और शीघ्र ही बाईपास निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

Movement of struggle committee in Rudraprayag
गढ़वाल सांसद के आश्वासन के बाद स्थगित हुआ आंदोलन

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

इन सब परिस्थितियों के बाद सर्व सम्मति से आंदोलन को फिलहाल स्थगित किया जा रहा है. अभियंता ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के मामलों को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखने पर सहमति बनी है. जिसके लिए सभी व्यापारियों और भवन स्वामियों से सहयोग की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार तहसील कार्यालय पहुंचे आपदा प्रभावित, विस्थापन की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.