रुद्रप्रयाग: बॉलीवुड गायक कैलाश खेर (Bollywood singer Kailash Kher) और परमार्थ निकेतन (Parmarth Niketan) के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज केदारनाथ धाम पहुंचे (Swami Chidanand Saraswati Maharaj reached Kedarnath Dham). उन्होंने मंदिर में बाबा केदार के दर्शन (Darshan of Baba Kedar) किए और पूजा-अर्चना भी की. भगवान केदारनाथ के दर्शन के बाद और केदारपुरी के सौंदर्य का आनंद लिया. इसके बाद दोनों बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए.
रविवार को कैलाश खेर और स्वामी चिदानंद सरस्वती ने श्रीविद्याधाम में आयोजित 15 दिवसीय गायत्री महायज्ञ (15 day Gayatri Mahayagya) के पूर्णाहुति में भाग लिया. इस दौरान दोनों ने महायज्ञ में विश्व कल्याण के लिए आहुतियां दी. विश्व कल्याण और सनातन धर्म के प्रचार-प्रचार के लिए आयोजित, इस महायज्ञ में 24 लाख गायत्री आहुतियां दी गई. अनुष्ठान के समापन के बाद कैलाश खेर और स्वामी चिदानंद दोपहर 12 बजे केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ें: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में दो और श्रद्धालु की मौत, चारधाम में अबतक 36 यात्रियों ने गंवाई जान
यहां पहुंचने के बाद दोनों ने बाबा केदार के दर्शन किए और केदारपुरी की सुंदरता का आनंद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा बाबा का धाम किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां आकर मन को अपार शांति की अनुभूति होती है. बाबा के दरबार में इन दिनों भक्तों का तांता लगा हुआ है. दूर-दूर से भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. बाबा के दर्शनों के बाद दोनों बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए.