रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड हादसे में अब तक 8 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि अभी भी 15 लोग लापता हैं. मंगलवार को लापता लोगों के सर्च अभियान के 12वें दिन एक लड़की का शव मुनकटिया के पास नदी के किनारे बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है. शेष 15 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है. रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें शामिल हैं.
बता दें कि 3 अगस्त की रात को गौरीकुंड में चट्टान टूटने से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई थी. इन दुकानों के भीतर 23 लोग सो रहे थे. इन सभी लोगों के मंदाकिनी नदी में समाने के बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. अभियान के पहले दिन 3 शव बरामद किए गए, जबकि सातवें दिन दो शव बरामद किए गए. इसके बाद रेस्क्यू अभियान के नौवें दिन दो शव और बरामद किए गए और आज अभियान के 12वें दिन एक शव बरामद किया है. इस तरह अभी तक कुल 8 शव बरामद कर लिए गए हैं और 15 लोगों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ गौरीकुंड हादसा: रेस्क्यू टीम ने मां और बेटी के शव को किया बरामद, 16 लापता लोगों की तलाश तेज
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पिछले दिनों गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भारी भूस्खलन के कारण लापता चल रहे लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है. अभी तक 8 शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि 15 लोगों की तलाश के लिए डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं.