रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच लोग गरीब और असहायों की मदद को आगे आ रहे हैं. रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जखोली और मयाली गांव में गरीब और असहाय लोगों में राशन का वितरण किया. इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख ने तहसील में काम कर रहे कर्मचारियों में मास्क का वितरण किया.
ये भी पढ़ें: CORONA: उत्तराखंड सरकार ने केंद्र को दिया लॉकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव
जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने स्थानीय लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है. इस दौरान प्रदीप थपलियाल ने कोरोना वायरस को हारने और बेहतर जनहित के कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने का भी एलान किया.
ब्लॉक प्रमुख ने तहसील और पुलिस जवानों को मास्क एवं ग्लब्स का हमेशा प्रयोग करने और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया है.