ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील फोटो डालने वाला अधिकारी निलंबित, डीएम ने मांगा जवाब

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 9:24 PM IST

रुद्रप्रयाग में डीएम द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर एक ब्लॉक स्तर के अधिकारी ने अपनी अश्लील फोटो डाल दी थी, जिसके बाद डीएम ने अधिकारी को उसके पद से हटा दिया है और तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण और जवाब मांगा है.

rudraprayag
डीएम ने ब्लॉक स्तर अधिकारी को किया निलंबित

रुद्रप्रयाग: देशभर में करोना महामारी काफी तेजी से अपने पांव पसार रही है, जिसके चलते लॉकडाउन है. डीएम मंगेश घिल्डियाल के आदेश पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिससे लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की निगरानी की जा सके. इस व्हाट्सएप ग्रुप में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने अश्लील फोटो डाल दिया था, जिसके बाद उस अधिकारी को जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

दरअसल, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के आदेश पर कोविड-19 व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिससे जिले में सोशल मीडिया के जरिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का कितना पालन हो रहा है, इसकी निगरानी की जा सके. बताया जा रहा है कि इस ग्रुप में सीडीओ, डीडीओ, बीडीओ, सीएमओ, डीडीओ, सीबीओ, एसीओ सहित अन्य जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में हुआ 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान

इस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिला मुख्यालय के निकाय क्षेत्रों, कस्बों और गांवों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन और अन्य कार्यों का नियमित जायजा लिया जा रहा था. साथ ही डीएम द्वारा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे थे. लेकिन पिछले हफ्ते ग्रुप में शामिल एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने रात में अपनी अश्लील फोटो डाल दी थी. अगली सुबह जैसे ही अधिकारियों ने व्हाट्सएप ग्रुप चेक किया तो उसमें अश्लील फोटो देखकर सन्न रह गए.

ये भी पढ़ें: ...फिर से जन्म लेंगे इरफान और गंगा की गोद में रहने की अपनी इच्छा करेंगे पूरी

वहीं, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने सीडीओ को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी को उसे उसके वर्तमान पद से हटा दिया है. साथ ही तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण और जवाब मांगा गया है. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि स्पष्टीकरण न देने की सूरत में उक्त अधिकारी के खिलाफ विभागीय और प्रशासनिक स्तर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रुद्रप्रयाग: देशभर में करोना महामारी काफी तेजी से अपने पांव पसार रही है, जिसके चलते लॉकडाउन है. डीएम मंगेश घिल्डियाल के आदेश पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिससे लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की निगरानी की जा सके. इस व्हाट्सएप ग्रुप में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने अश्लील फोटो डाल दिया था, जिसके बाद उस अधिकारी को जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

दरअसल, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के आदेश पर कोविड-19 व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिससे जिले में सोशल मीडिया के जरिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का कितना पालन हो रहा है, इसकी निगरानी की जा सके. बताया जा रहा है कि इस ग्रुप में सीडीओ, डीडीओ, बीडीओ, सीएमओ, डीडीओ, सीबीओ, एसीओ सहित अन्य जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: देवप्रयाग में हुआ 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान

इस व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जिला मुख्यालय के निकाय क्षेत्रों, कस्बों और गांवों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन और अन्य कार्यों का नियमित जायजा लिया जा रहा था. साथ ही डीएम द्वारा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे थे. लेकिन पिछले हफ्ते ग्रुप में शामिल एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने रात में अपनी अश्लील फोटो डाल दी थी. अगली सुबह जैसे ही अधिकारियों ने व्हाट्सएप ग्रुप चेक किया तो उसमें अश्लील फोटो देखकर सन्न रह गए.

ये भी पढ़ें: ...फिर से जन्म लेंगे इरफान और गंगा की गोद में रहने की अपनी इच्छा करेंगे पूरी

वहीं, इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने सीडीओ को जांच सौंपी थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम ने ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी को उसे उसके वर्तमान पद से हटा दिया है. साथ ही तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण और जवाब मांगा गया है. डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि स्पष्टीकरण न देने की सूरत में उक्त अधिकारी के खिलाफ विभागीय और प्रशासनिक स्तर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.