रुद्रप्रयाग: भाजपा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट का विवादित बयान सामने आया है. बिष्ट ने बाबा केदार की तुलना पीएम मोदी से की है. उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी को साक्षात केदारनाथ बताया और भाजपा प्रत्याशी को हिमालय की रानी बोल दिया. उनके इस बयान को विपक्ष ने देवभूमि का अपमान बताया है. वहीं, सोशल मीडिया पर उनके बयान को ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि केदारनाथ विधानसभा के अगस्त्यमुनि में भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही लोगों को पार्टी में शामिल किया गया. कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट भी पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अपने आप में केदारनाथ हैं. जिसके बाद केदारनाथ विधानसभा की राजनीति में उबाल आ गया है. सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?
वहीं, केदारनाथ से पीएम मोदी की तुलना किए जाने को लेकर विपक्षी नेताओं ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा भाजपा नेता विधानसभा चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक गुजर सकते हैं. कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भगवान केदारनाथ का स्वरूप हैं. इस निंदनीय बयान के लिए भाजपा नेताओं को केदारनाथ विधानसभा की जनता कभी माफ नहीं करेगी. भाजपा नेता देवभूमि को अपमानित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा चुनाव हारने की भाजपा नेताओं में बौखलाहट साफ झलक रही है. जिससे वे केदारनाथ के रूप में पीएम मोदी को प्रचारित करने का कार्य कर रहे हैं. साथ ही भाजपा प्रत्याशी शैला रानी रावत को हिमालय की रानी कहकर वोट खींचने का प्रयास कर रहे हैं. आने वाले समय में भाजपा नेताओं को इस बयान का बहुत बड़ा नुकसान झेलना पडे़गा.