ETV Bharat / state

भारी बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद, आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति ठप

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:02 PM IST

रुद्रप्रयाग जिले में लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद पड़े हैं. एनएच सुचारू करने में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग जुटा हुआ है. दोनों राजमार्गों के बंद होने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप पड़ गयी है, जिससे चमोली एवं रुद्रप्रयाग की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हाईवे बंद
Badrinath and Kedarnath highways closed

रुद्रप्रयागः जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद पड़ा हुआ है. राजमार्ग के नरकोटा और खांखरा के बीच भारी मात्रा में मलबा आ गया है, जिसे साफ करने में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं. इसके साथ ही राजमार्ग पर जगह-जगह पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. हाईवे के कई जगहों पर पुश्ते भी ध्वस्त हो गए हैं. ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद.

वहीं, मूसलाधार बारिश से केदारनाथ हाईवे भी बंद पड़ा है. दोनों राजमार्गों के बंद होने से भारी वाहन नहीं आ पा रहे हैं, जिससे रुद्रप्रयाग और चमोली में आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है.

बता दें कि मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी सटीक साबित हो रही है. पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश के कारण राजमार्गों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे के नरकोटा और खांखरा के बीच पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. इस कारण राजमार्ग दो दिन से बंद पड़ा हुआ है.

विभाग की मशीनें दोनों ओर से राजमार्ग को खोलने में जुटी हुई हैं, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण कार्य करने में दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में लोगों की आवाजाही वैकल्पिक मार्गों से हो रही है, जो काफी लम्बा तय करना पड़ रहा है.

वहीं, बदरीनाथ-ऋषिकेश राजमार्ग के नरकोटा में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण एक कार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय भी ध्वस्त हो चुका है. निर्माणाधीन शौचालय की निर्माण सामग्री भी मलबे में समा गयी. इसके साथ ही राजमार्ग के कई जगहों पर पुश्ते भी ढह गये हैं, जिससे लोगों के आवासीय भवनों को क्षति पहुंची है.

राजमार्ग पर ढह रहे पुश्तों के कारण निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खुल रही है. वहीं केदारनाथ हाईवे भी मूसलाधार बारिश के कारण बंद पड़ा है. हाईवे पर जगह-जगह मलबा आया हुआ है, जिसे साफ करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मलबा आने से जिले के 17 मार्ग बाधित, लोग परेशान

वहीं, राजमार्गो के बंद होने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप पड़ गयी है, जिससे चमोली एवं रुद्रप्रयाग की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर, पुलिस अधीक्षक ने दोनों राजमार्गों का जायजा लिया और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से वार्ता कर राजमार्ग को यातायात के लिए सुचारू किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोई भी वाहन और यात्री राजमार्ग बन्द होने पर फंसे हुए नहीं हैं.

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे के बंद होने पर पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सीमावर्ती जनपदों को समय-समय पर सूचना दी जा रही है. साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी सूचना स्थानीय जनमानस के लिए प्रसारित की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से जनपद में बहने वाली अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है और ये दोनों नदियां उफान पर हैं. किसी भी प्रयोजन से नदी किनारे जाने से बचें.

रुद्रप्रयागः जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद पड़ा हुआ है. राजमार्ग के नरकोटा और खांखरा के बीच भारी मात्रा में मलबा आ गया है, जिसे साफ करने में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग की मशीनें जुटी हुई हैं. इसके साथ ही राजमार्ग पर जगह-जगह पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. हाईवे के कई जगहों पर पुश्ते भी ध्वस्त हो गए हैं. ऐसे में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद.

वहीं, मूसलाधार बारिश से केदारनाथ हाईवे भी बंद पड़ा है. दोनों राजमार्गों के बंद होने से भारी वाहन नहीं आ पा रहे हैं, जिससे रुद्रप्रयाग और चमोली में आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है.

बता दें कि मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी सटीक साबित हो रही है. पहाड़ी जिलों में हो रही बारिश के कारण राजमार्गों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे के नरकोटा और खांखरा के बीच पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. इस कारण राजमार्ग दो दिन से बंद पड़ा हुआ है.

विभाग की मशीनें दोनों ओर से राजमार्ग को खोलने में जुटी हुई हैं, लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण कार्य करने में दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में लोगों की आवाजाही वैकल्पिक मार्गों से हो रही है, जो काफी लम्बा तय करना पड़ रहा है.

वहीं, बदरीनाथ-ऋषिकेश राजमार्ग के नरकोटा में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण एक कार क्षतिग्रस्त होने के साथ ही निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय भी ध्वस्त हो चुका है. निर्माणाधीन शौचालय की निर्माण सामग्री भी मलबे में समा गयी. इसके साथ ही राजमार्ग के कई जगहों पर पुश्ते भी ढह गये हैं, जिससे लोगों के आवासीय भवनों को क्षति पहुंची है.

राजमार्ग पर ढह रहे पुश्तों के कारण निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल खुल रही है. वहीं केदारनाथ हाईवे भी मूसलाधार बारिश के कारण बंद पड़ा है. हाईवे पर जगह-जगह मलबा आया हुआ है, जिसे साफ करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मलबा आने से जिले के 17 मार्ग बाधित, लोग परेशान

वहीं, राजमार्गो के बंद होने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी ठप पड़ गयी है, जिससे चमोली एवं रुद्रप्रयाग की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर, पुलिस अधीक्षक ने दोनों राजमार्गों का जायजा लिया और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से वार्ता कर राजमार्ग को यातायात के लिए सुचारू किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोई भी वाहन और यात्री राजमार्ग बन्द होने पर फंसे हुए नहीं हैं.

बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे के बंद होने पर पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से सीमावर्ती जनपदों को समय-समय पर सूचना दी जा रही है. साथ ही जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी सूचना स्थानीय जनमानस के लिए प्रसारित की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से जनपद में बहने वाली अलकनंदा और मंदाकिनी नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है और ये दोनों नदियां उफान पर हैं. किसी भी प्रयोजन से नदी किनारे जाने से बचें.

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.