रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में एक श्रृद्धालु ने भगवान शिव की तस्वीर को दीवार पर उकेरा है. केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने एक घर के दीवार पर उकेरी गई भगवान शिव की तस्वीर यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रही है. दीवार के एक पूरे हिस्से में उकेरी गई यह तस्वीर अनेक रंगों से सजी हुई है. जिसे महाराष्ट्र पुणे के रहने वाले नीलेश ने बनाया है.
केदारनाथ मंदिर के ठीक आगे पैदल यात्रा मार्ग की ओर एक घर पर उकेरी गई भगवान शिव की तस्वीर देखते ही बन रही है. तस्वीर को देखकर बाबा केदार के भक्त जयघोष लगाते दिखाई दे रहे हैं. दीवार के एक पूरे हिस्से में उकेरी गई यह तस्वीर अनेक रंगों से सजी हुई है.
पढ़ें-सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर धरने पर बैठे श्रद्धालु, ई-पास न मिलने से नाराज
यात्री जैसे ही पैदल मार्ग से आ रहे हैं, उन्हें सीधे इस तस्वीर के जरिये भगवान शिव के दर्शन हो रहे हैं. तस्वीर को देखने के लिए भक्तों की भीड़ भी उमड़ रही है. इस तस्वीर को पुणे से आए एक भक्त नीलेश ने बनाया है. इससे पहले भी वह जगह-जगह भारत के धार्मिक स्थलों में अनेक देवी देवताओं की तस्वीरों को बना चुके हैं.