रुद्रप्रयाग: स्वास्थ महकमे के द्वारा जिले में अटल आयुष्मान और आयुष्मान भारत योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज हो गई हैं. ये दोनों ही योजनाएं केन्द्र और राज्य के द्वारा संचालित की जा रही हैं. वहीं, इस योजना के अंतर्गत हर परिवार को उपचार के दौरान पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी.
बता दें कि स्वास्थ्य महकमे की ओर से 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर लोगों के कार्ड बनवाये जायेंगे, साथ ही उन्हें ये भी जानकारी दी जायेगी कि इस योजना से उनको कितना फायदा पहुंचेगा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना को लेकर सीएचसी सेंटरों को निर्देशित किया है कि, वो ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दें.
वहीं, इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से इस योजना का नाम रखा गया है. इस योजना के तहत सभी जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं. साथ ही इस कार्ड के माध्यम से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही एमपैनल्ड प्राइवेट अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जायेगा. इस योजना के तहत करीब तेरह सौ से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.