ETV Bharat / state

सेना का जवान बनकर दिया 20 लोगों के खाने का ऑर्डर, ठगी से ऐसे बचा होटल मालिक

रुद्रप्रयाग में जायका होटल में एक आदमी ने खुद को आर्मी जवान बताकर 20 लोगों के खाने का ऑर्डर दिया. घंटों बीतने के बाद भी जब जवान नहीं पहुंचा तो होटल मालिक ने उसे फोन किया. इस पर उसने ऑर्डर कैंसिल करते हुए गूगल पे पर पेमेंट भेजने की बात कहते हुए होटल मालिक से क्यूआर कोड मांगा. इससे होटल मालिक को शक हुआ और उसने थाने में तहरीर दी.

Attempt to online fraud
फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर ठगी की कोशिश
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 4:12 PM IST

रुद्रप्रयाग: साइबर ठग लोगों के खातों से पैसे उड़ाने के लिए हर रोज नई-नई जुगत लगाते रहते हैं. अगस्त्यमुनि बाजार में साइबर ठगी का एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है. हालांकि, होटल मालिक की समझदारी से वह लुटने से तो बच गया, लेकिन 20 लोगों के खाने के आर्डर ने उन्हें अच्छा खासा नुकसान पहुंचा दिया.

20 लोगों के खाने का ऑर्डर दिया: मामला अगस्त्यमुनि बाजार के जायका होटल का है. यहां एक आदमी ने कॉल किया. उसने खुद को आर्मी जवान बताते हुए 20 लोगों के खाने का ऑर्डर दिया. इस ऑर्डर में 20 लोगों के लिए शाही पनीर, मटर पनीर, चावल, दाल और 125 रोटी बनाने को कहा गया. इससे पहले भी चुनाव डयूटी में लगे आर्मी जवान अक्सर इस होटल में कॉल कर आर्डर बुक करवाते थे. होटल मालिक ने वैसा ही आर्डर जानकर खाना बना दिया. जब शाम होते-होते तक खाना लेने कोई जवान नहीं पहुंचा तो होटल मालिक परेशान हो गया.
ये भी पढ़ें: सोमेश्वर: रोडवेज के कंडक्टर ने ज्यादा किराया नहीं देने पर 5 छात्राओं को जबरन उतारा
खाने का ऑर्डर देकर कैंसिल कराया: वहीं, देरी होते देख होटल मालिक ने उस नंबर पर कॉल बैक कर ऑर्डर तैयार होने की बात कही. दूसरी तरफ से थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं, कहकर फोन काट दिया गया. आधे घंटे के इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा तो होटल मालिक ने फिर से उसी नंबर पर कॉल की. इस बार तथाकथित ठग ने देरी की बात कहकर ऑर्डर कैंसिल करने की बात कही और नुकसान की भरपाई के लिए लगे हाथ ऑनलाइन ट्रांसफर करने की पेशकश कर डाली.

होटल मालिक निकला समझदार: अपनी बातों में उलझाकर उसने जब मालिक से गूगल पे पर क्यू आर कोड शेयर करने को बोला तो तब मालिक को उस पर शक हुआ. इस पर होटल मालिक ने फोन काटकर सीधे थाने पहुंच कर साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई. वहां से भी जब इस नंबर पर फोन किया गया तो ठग गाली-गलौज पर उतर आया. अब पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई है.
उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन: अगर कभी आप भी इस तरह की साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. धैर्य रखते हुए साइबर सेल में शिकायत करें. बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने किसी भी साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है. जिस पर आप शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ ही ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. यही नहीं, फेसबुक में माध्यम से भी https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ संपर्क कर सकते हैं.

रुद्रप्रयाग: साइबर ठग लोगों के खातों से पैसे उड़ाने के लिए हर रोज नई-नई जुगत लगाते रहते हैं. अगस्त्यमुनि बाजार में साइबर ठगी का एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है. हालांकि, होटल मालिक की समझदारी से वह लुटने से तो बच गया, लेकिन 20 लोगों के खाने के आर्डर ने उन्हें अच्छा खासा नुकसान पहुंचा दिया.

20 लोगों के खाने का ऑर्डर दिया: मामला अगस्त्यमुनि बाजार के जायका होटल का है. यहां एक आदमी ने कॉल किया. उसने खुद को आर्मी जवान बताते हुए 20 लोगों के खाने का ऑर्डर दिया. इस ऑर्डर में 20 लोगों के लिए शाही पनीर, मटर पनीर, चावल, दाल और 125 रोटी बनाने को कहा गया. इससे पहले भी चुनाव डयूटी में लगे आर्मी जवान अक्सर इस होटल में कॉल कर आर्डर बुक करवाते थे. होटल मालिक ने वैसा ही आर्डर जानकर खाना बना दिया. जब शाम होते-होते तक खाना लेने कोई जवान नहीं पहुंचा तो होटल मालिक परेशान हो गया.
ये भी पढ़ें: सोमेश्वर: रोडवेज के कंडक्टर ने ज्यादा किराया नहीं देने पर 5 छात्राओं को जबरन उतारा
खाने का ऑर्डर देकर कैंसिल कराया: वहीं, देरी होते देख होटल मालिक ने उस नंबर पर कॉल बैक कर ऑर्डर तैयार होने की बात कही. दूसरी तरफ से थोड़ी देर में पहुंच रहे हैं, कहकर फोन काट दिया गया. आधे घंटे के इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा तो होटल मालिक ने फिर से उसी नंबर पर कॉल की. इस बार तथाकथित ठग ने देरी की बात कहकर ऑर्डर कैंसिल करने की बात कही और नुकसान की भरपाई के लिए लगे हाथ ऑनलाइन ट्रांसफर करने की पेशकश कर डाली.

होटल मालिक निकला समझदार: अपनी बातों में उलझाकर उसने जब मालिक से गूगल पे पर क्यू आर कोड शेयर करने को बोला तो तब मालिक को उस पर शक हुआ. इस पर होटल मालिक ने फोन काटकर सीधे थाने पहुंच कर साइबर सेल में अपनी शिकायत दर्ज कराई. वहां से भी जब इस नंबर पर फोन किया गया तो ठग गाली-गलौज पर उतर आया. अब पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई है.
उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन: अगर कभी आप भी इस तरह की साइबर ठगी का शिकार होते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. धैर्य रखते हुए साइबर सेल में शिकायत करें. बढ़ते ठगी के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने किसी भी साइबर संबंधी शिकायत या सुझाव के लिए 0135-2655900 नंबर जारी किया है. जिस पर आप शिकायत या फिर सुझाव दे सकते हैं. इसके साथ ही ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. यही नहीं, फेसबुक में माध्यम से भी https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/ संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.