ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा मार्ग में पशुओं से क्रूरता मामला, प्रधान संगठन ने संचालकों पर की कार्रवाई की मांग - ईटीवी भारत उत्तराखंड

Atrocities on animals on Kedarnath Yatra route केदारनाथ आपदा के बाद से धाम में पुनर्निर्माण के कार्य जोरों पर चल रहे हैं और केदारनाथ यात्रा भी अपनी चरम पर चल रही है. शरीर में गहरे जख्म होने के बावजूद भी बेजुबान घोड़ा-खच्चर सामान ढो रहे हैं. ऐसे में हॉकर और स्वामियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 10:48 PM IST

केदारनाथ यात्रा मार्ग में पशुओं से क्रूरता मामला

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में घोड़ा-खच्चर अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन इन मवेशियों पर जमकर अत्याचार हो रहा है. हाई एल्टीट्यूड वाले इलाकों में इनसे काम लेकर शोषण किया जा रहा है. इनकी पीठ पर पुनर्निर्माण कार्य की सामग्रियों को ढोया जा रहा है. धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी इन्हीं मवेशियों का सहारा लेकर धाम पहुंच रहे हैं, लेकिन इनकी देखभाल को लेकर हाॅकर व स्वामी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के शरीर पर गहरे-गहरे जख्म इनकी बेबसी को बयां कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को मुस्तैदी के साथ इन संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.

Atrocities on animals on Kedarnath Yatra route
केदारनाथ यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे घोड़ा-खच्चर

प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष कार्रवाई की उठाई मांग:प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति चमोली ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग से लेकर पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे घोड़ा-खच्चरों के साथ संचालकों का सही व्यवहार नहीं है. मवेशियों के शरीर पर गहरे-गहरे जख्म होने के बावजूद भी इनसे सामान ढोया जा रहा है, जबकि पैदल मार्ग पर यात्री भी इन पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेजुबान पशुओं पर बैठकर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भी इनकी पीड़ा समझनी होगी. ऐसे में इन मवेशियों की जान को खतरा बना हुआ है. उन्होंने डीएम से मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

बीमार अवस्था में मिले 3,730 मवेशी: केदारनाथ यात्रा मार्ग में अब तक घायल व बीमार अवस्था में 3,730 पशु मिले हैं, जिनका उपचार किया गया है, जबकि 15,651 घोड़े-खच्चरों का निरीक्षण किया गया है. यात्रा के लिए 469 घोड़े-खच्चर अयोग्य पाए गए हैं. 215 घोड़े-खच्चर मालिकों एवं संचालकों का चालान किया गया है, जबकि 16 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बीमार पशुओं को यात्रा मार्ग से हटाया जा रहा: जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशों पर केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात सेक्टर अधिकारियों एवं संबंधित टीमों की ओर से यहां संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और निरंतर चेकिंग की जा रही है. इसी बीच जो घोड़े-खच्चर घायल और लंगड़ाकर चल रहे हैं, उनको तत्काल यात्रा मार्ग से हटाकर उपचार के लिए भेजा जा रहा है.

संचालकों एवं मालिकों के काटे गए चालान: डीएम डाॅ. सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में लगाए गए घोड़े-खच्चरों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायतें मिल रही हैंं. यदि किसी भी पशु स्वामी व हाॅकर ने मवेशियों के साथ अत्याचार किया तो, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड अनिल कुमार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में निगरानी और चेकिंग के दौरान पीठ में घाव व पैर में चोट के कारण लंगड़ा कर चल रहे घोड़े-खच्चरों को उपचार के लिए भेजा गया है, जबकि संचालकों एवं मालिकों पर चालानी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा की लाइफ लाइन हैं घोड़ा-खच्चर, 2018 में की थी 45 करोड़ रुपये की कमाई

केदारनाथ यात्रा मार्ग में पशुओं से क्रूरता मामला

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में घोड़ा-खच्चर अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन इन मवेशियों पर जमकर अत्याचार हो रहा है. हाई एल्टीट्यूड वाले इलाकों में इनसे काम लेकर शोषण किया जा रहा है. इनकी पीठ पर पुनर्निर्माण कार्य की सामग्रियों को ढोया जा रहा है. धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी इन्हीं मवेशियों का सहारा लेकर धाम पहुंच रहे हैं, लेकिन इनकी देखभाल को लेकर हाॅकर व स्वामी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. यात्रा मार्ग पर संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों के शरीर पर गहरे-गहरे जख्म इनकी बेबसी को बयां कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को मुस्तैदी के साथ इन संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.

Atrocities on animals on Kedarnath Yatra route
केदारनाथ यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे घोड़ा-खच्चर

प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष कार्रवाई की उठाई मांग:प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति चमोली ने कहा कि केदारनाथ यात्रा मार्ग से लेकर पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे घोड़ा-खच्चरों के साथ संचालकों का सही व्यवहार नहीं है. मवेशियों के शरीर पर गहरे-गहरे जख्म होने के बावजूद भी इनसे सामान ढोया जा रहा है, जबकि पैदल मार्ग पर यात्री भी इन पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेजुबान पशुओं पर बैठकर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को भी इनकी पीड़ा समझनी होगी. ऐसे में इन मवेशियों की जान को खतरा बना हुआ है. उन्होंने डीएम से मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

बीमार अवस्था में मिले 3,730 मवेशी: केदारनाथ यात्रा मार्ग में अब तक घायल व बीमार अवस्था में 3,730 पशु मिले हैं, जिनका उपचार किया गया है, जबकि 15,651 घोड़े-खच्चरों का निरीक्षण किया गया है. यात्रा के लिए 469 घोड़े-खच्चर अयोग्य पाए गए हैं. 215 घोड़े-खच्चर मालिकों एवं संचालकों का चालान किया गया है, जबकि 16 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है.

बीमार पशुओं को यात्रा मार्ग से हटाया जा रहा: जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशों पर केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात सेक्टर अधिकारियों एवं संबंधित टीमों की ओर से यहां संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और निरंतर चेकिंग की जा रही है. इसी बीच जो घोड़े-खच्चर घायल और लंगड़ाकर चल रहे हैं, उनको तत्काल यात्रा मार्ग से हटाकर उपचार के लिए भेजा जा रहा है.

संचालकों एवं मालिकों के काटे गए चालान: डीएम डाॅ. सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में लगाए गए घोड़े-खच्चरों के साथ दुर्व्यवहार करने की शिकायतें मिल रही हैंं. यदि किसी भी पशु स्वामी व हाॅकर ने मवेशियों के साथ अत्याचार किया तो, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड अनिल कुमार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग में निगरानी और चेकिंग के दौरान पीठ में घाव व पैर में चोट के कारण लंगड़ा कर चल रहे घोड़े-खच्चरों को उपचार के लिए भेजा गया है, जबकि संचालकों एवं मालिकों पर चालानी कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ यात्रा की लाइफ लाइन हैं घोड़ा-खच्चर, 2018 में की थी 45 करोड़ रुपये की कमाई

Last Updated : Aug 20, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.