रुद्रप्रयाग: कहते हैं किसी भी काम को अगर शिद्दत से किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है. इसकी बानगी रुद्रप्रयाग के अशोक चौधरी हैं. जिन्होंने लकड़ियों को अपने हाथों से ऐसे तराशा है, जिसका हर कोई मुरीद है. उनकी कलाकृतियां समाज को प्ररेणा देने का काम भी कर रही हैं.
दरअसल, अशोक चौधरी फेब्रिकेटर का काम करते हैं. उनके बनायी गई कलात्मक आकृतियां दिखने में काफी संजीदा लगती हैं. उन्होंने लकड़ियों से बनी इन आकृतियों में तीर्थाटन और वन्य जीवों से लेकर इंसान के व्यक्तित्व को सजीव चित्रण किया है. उनका मानना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में कई ऐसे युवा हैं, जो रोजगार को लेकर शहरों का रुख करते हैं. ऐसे युवा अगर अपनी प्रतिभा को पहचान कर उसे पर काम करें तो एक अच्छा मुकाम पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गजब! यहां एक प्रधानाचार्य के भरोसे 13 विद्यालय
उधर, अशोक चौधरी की बनाई कलाकृतियां काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. लोगों का कहना है कि इन कलाकृतियों को देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे उन्होंने जीवन का संदर्भ ही बदल दिया है. वे लकड़ी के हर हिस्से में अपनी कला से जान फूंक देते हैं.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी और बारिश के बाद मसूरी का हुआ ये हाल, देखें हकीकत
वहीं, अशोक चौधरी ने बताया कि काॅलेज के दिनों में उन्हें इस काम का शौक था, जो कि धीरे-धीरे परवान चढ़ता गया. वे अब अपने इस शौक को जी रहे हैं. उनका मानना है कि पेड़ों में भी जान होती है. वो भी हर किसी से बात करते हैं. चौधरी का कहना है कि इन कलाकृतियों के जरिये रोजगार को बढ़ावा दिया जा सकता है. जिन युवाओं में इस कार्य की रुचि है. वो अपना भविष्य इस काम में लगाकर इसे रोजगार का जरिया भी बना सकते हैं.