रुद्रप्रयाग: सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष (दर्जा राज्यमंत्री) चंडी प्रसाद भट्ट के पहली बार कालीमठ घाटी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष को क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू करवाया.वहीं चंडी प्रसाद भट्ट ने सिद्धपीठ कालीमठ में पूजा-अर्चना कर विश्व समृद्धि की कामना की.
अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट के कालीमठ, कविल्ठा, कोटमा, खोन्नू, जाल तल्ला, जाल मल्ला व चैमासी आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. कालीमठ घाटी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन निस्वार्थ व समर्पण भावनाओं से किया जाएगा.उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के चहुमुखी विकास के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
पढ़ें-हरीश रावत ने भगत दा और त्रिवेंद्र सिंह को भेंट किए पहाड़ी उत्पाद, यहां से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
डबल इंजन सरकार की मंशा है कि विकास की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने क्षेत्रीय जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र में फैली हर समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी. राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना होगा. साथ ही सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए, तभी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल सकता है. उनके कालीमठ घाटी आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता ने क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवाते हुए राइका कोटमा में मुख्य भवन का निर्माण, स्यांसू व चिलौंड गांव को यातायात से जोड़ने, चैमासी गांव में मोबाइल टावर लगाने तथा चैमासी-निवतर मोटर मार्ग का डामरीकरण व विस्तारीकरण करने सहित अनेक समस्याओं के निराकरण की मांग की.