ETV Bharat / state

एनएच कंपनी के खिलाफ किसान सभा ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

अखिल भारतीय किसान सभा के साथ ही ग्रामीणों ने एनएच कंपनी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इनका आरोप है कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएच कंपनी मनमाना काम कर रही है.

Rudraprayag News
एनएच के खिलाफ किसान सभा ने किया अनिश्चितकालीन धरना शुरू
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 12:49 PM IST

रुद्रप्रयाग: अखिल भारतीय किसान सभा के साथ ही ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएच की मनमानी का विरोध किया है. मैखण्डा में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने एनएच के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया.

ग्रामीणों ने कहा कि आम रास्ते, स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, गौशालाएं, खेती आदि क्षतिग्रस्त कर लोगों को मुश्किलों में डाला गया है. समस्या से आक्रोशित लोगों ने मैखण्डा में किसान सभा के बैनर तले एनएच के विरुद्ध धरना शुरू कर दिया है. धरने में पहुंचे किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल ने प्रभावितों को संबोधित करते हुए कि एनएच द्वारा ग्रामीणों की नाप भूमि, आम रास्ते, स्कूल के रास्ते, आंगनबाड़ी भवन, गौशालाएं कई माह पहले क्षतिग्रस्त कर दिए हैं. लेकिन अभी तक ग्रामीणों की दिक्कतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. इससे आजिज ग्रामीण निर्माणदायी कंपनी के खिलाफ मुखर हो गए हैं.

पढ़ें- समग्र शिक्षा अभियान के तहत 921 करोड़ का बजट पास, बच्चों को मिलेगी मुफ्त यूनिफार्म

राजाराम सेमवाल ने कहा कि एनएच की कार्यदायी कंपनी द्वारा रोड कटिंग का मलबा बिना डम्पिंग जोन के एक ही जगहों में सीमा से अधिक डाला जा रहा है. इससे सड़क के नीचे, आसपास बसे ग्रामीणों के मकानों, गौशाला, कृषि भूमि को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यदायी कंपनी द्वारा सड़क चौड़ीकरण के मानकों को भी ताक पर रखा जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने एनएच व कार्यदायी कंपनी के विरोध में जमकर नारेबाजी की साथ ही अनियमितताओं की जांच की मांग की.

रुद्रप्रयाग: अखिल भारतीय किसान सभा के साथ ही ग्रामीणों ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर एनएच की मनमानी का विरोध किया है. मैखण्डा में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने एनएच के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया.

ग्रामीणों ने कहा कि आम रास्ते, स्कूल, आंगनबाड़ी भवन, गौशालाएं, खेती आदि क्षतिग्रस्त कर लोगों को मुश्किलों में डाला गया है. समस्या से आक्रोशित लोगों ने मैखण्डा में किसान सभा के बैनर तले एनएच के विरुद्ध धरना शुरू कर दिया है. धरने में पहुंचे किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल ने प्रभावितों को संबोधित करते हुए कि एनएच द्वारा ग्रामीणों की नाप भूमि, आम रास्ते, स्कूल के रास्ते, आंगनबाड़ी भवन, गौशालाएं कई माह पहले क्षतिग्रस्त कर दिए हैं. लेकिन अभी तक ग्रामीणों की दिक्कतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. इससे आजिज ग्रामीण निर्माणदायी कंपनी के खिलाफ मुखर हो गए हैं.

पढ़ें- समग्र शिक्षा अभियान के तहत 921 करोड़ का बजट पास, बच्चों को मिलेगी मुफ्त यूनिफार्म

राजाराम सेमवाल ने कहा कि एनएच की कार्यदायी कंपनी द्वारा रोड कटिंग का मलबा बिना डम्पिंग जोन के एक ही जगहों में सीमा से अधिक डाला जा रहा है. इससे सड़क के नीचे, आसपास बसे ग्रामीणों के मकानों, गौशाला, कृषि भूमि को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यदायी कंपनी द्वारा सड़क चौड़ीकरण के मानकों को भी ताक पर रखा जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों ने एनएच व कार्यदायी कंपनी के विरोध में जमकर नारेबाजी की साथ ही अनियमितताओं की जांच की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.