ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा में तैनात रहेगी एयर एंबुलेंस, रेन शेल्टर का भी होगा निर्माण - रुद्रप्रयाग न्यूज

केदारनाथ यात्रा के दौरान आपातकालीन स्थिति के लिए इस बार एयर एंबुलेंस भी तैनात की जाएगी. जिसका इस्तेमाल विशेष परिस्थितियों में किया जाएगा. वहीं, मंदाकिनी नदी वाले रास्ते पर रेन शेल्टर का निर्माण भी किया जाएगा.

Kedarnath yatra
केदारनाथ यात्रा
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 2:07 PM IST

रुद्रप्रयागः चारधाम यात्रा शुरू में होने में अब कम समय बचा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने यात्रा के दौरान संचालित रूटों व पैदल मार्गों के सुचारू संचालन समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर समय कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा संचालन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं.

जिला सभागार कक्ष में केदारनाथ यात्रा से संबंधित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यात्राकाल में सुचारू व शांति व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पीआरडी व होमगार्डस के जवानों की तैनाती के लिए उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए. यात्रा मोटरमार्गों व पैदल मार्गों की स्थिति को लेकर एनएच लोनिवि व संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित भी किया. उन्होंने कहा कि यदि जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी यात्रा संबंधित कार्य के चलते केदारनाथ धाम जाते हैं तो इसकी सूचना व्हाट्सएप यात्रा ग्रुप में शेयर करनी होगी. जिससे आपसी समन्वय बना रहे.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ में अजीब-ओ-गरीब नजारा, कहीं धधक रहे जंगल तो कहीं भारी बर्फबारी

स्वास्थ्य विभाग को यात्रा के दौरान धाम में फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की तैनाती के निर्देश देने के साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए. जिससे विशेष परिस्थितियों में इसे उपयोग में लाया जा सके. वहीं, पशु चिकित्साधिकारी से संचालन के दौरान घोड़े-खच्चरों को नियत स्थानों पर किचन वेस्ट समेत अतिरिक्त सप्लीमेंट देने व जल संस्थान को पानी उपलब्धता के लिए चरी बनाए जाने के निर्देश दिए. यात्रा के दौरान धाम में खाद्यान्न, रसोई गैस व अलाव की सुनिश्चित व्यवस्था, राहत एवं बचाव कार्य के लिये टीमों की तैनाती, विद्युत व्यवस्था, सुलभ शौचालय की सुविधाओं के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

केदारनाथ में मंदाकिनी नदी वाले रास्ते पर होगा रेन शेल्टर का निर्माण
केदारनाथ धाम में सरस्वती और मंदाकिनी नदी के संगम से मंदाकिनी नदी वाले रास्ते से लेकर केदारनाथ मंदिर तक यात्रियों की सुविधा के लिए रेन शेल्टर का निर्माण किया जाएगा. रेन शेल्टर का निर्माण होने के बाद यात्रियों को बर्फ और बारिश में नहीं भीगना पड़ेगा. करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले मंदाकिनी आस्था पथ पंक्ति प्रबंधन का कार्य 18 महीने में पूर्ण होना है. कार्य करने वाली कंपनी के कुछ अधिकारी और मजदूर भी केदारनाथ धाम में पहुंच चुके हैं. मौसम साफ रहा तो जल्द ही पैदल मार्ग पर रेन शेल्टर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

रुद्रप्रयागः चारधाम यात्रा शुरू में होने में अब कम समय बचा है. इसे देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को यात्रा से पहले कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने यात्रा के दौरान संचालित रूटों व पैदल मार्गों के सुचारू संचालन समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर समय कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा संचालन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं.

जिला सभागार कक्ष में केदारनाथ यात्रा से संबंधित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यात्राकाल में सुचारू व शांति व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पीआरडी व होमगार्डस के जवानों की तैनाती के लिए उप जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिए. यात्रा मोटरमार्गों व पैदल मार्गों की स्थिति को लेकर एनएच लोनिवि व संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित भी किया. उन्होंने कहा कि यदि जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी यात्रा संबंधित कार्य के चलते केदारनाथ धाम जाते हैं तो इसकी सूचना व्हाट्सएप यात्रा ग्रुप में शेयर करनी होगी. जिससे आपसी समन्वय बना रहे.

ये भी पढ़ेंः पहाड़ में अजीब-ओ-गरीब नजारा, कहीं धधक रहे जंगल तो कहीं भारी बर्फबारी

स्वास्थ्य विभाग को यात्रा के दौरान धाम में फार्मासिस्ट व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की तैनाती के निर्देश देने के साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए. जिससे विशेष परिस्थितियों में इसे उपयोग में लाया जा सके. वहीं, पशु चिकित्साधिकारी से संचालन के दौरान घोड़े-खच्चरों को नियत स्थानों पर किचन वेस्ट समेत अतिरिक्त सप्लीमेंट देने व जल संस्थान को पानी उपलब्धता के लिए चरी बनाए जाने के निर्देश दिए. यात्रा के दौरान धाम में खाद्यान्न, रसोई गैस व अलाव की सुनिश्चित व्यवस्था, राहत एवं बचाव कार्य के लिये टीमों की तैनाती, विद्युत व्यवस्था, सुलभ शौचालय की सुविधाओं के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

केदारनाथ में मंदाकिनी नदी वाले रास्ते पर होगा रेन शेल्टर का निर्माण
केदारनाथ धाम में सरस्वती और मंदाकिनी नदी के संगम से मंदाकिनी नदी वाले रास्ते से लेकर केदारनाथ मंदिर तक यात्रियों की सुविधा के लिए रेन शेल्टर का निर्माण किया जाएगा. रेन शेल्टर का निर्माण होने के बाद यात्रियों को बर्फ और बारिश में नहीं भीगना पड़ेगा. करीब 20 करोड़ की लागत से बनने वाले मंदाकिनी आस्था पथ पंक्ति प्रबंधन का कार्य 18 महीने में पूर्ण होना है. कार्य करने वाली कंपनी के कुछ अधिकारी और मजदूर भी केदारनाथ धाम में पहुंच चुके हैं. मौसम साफ रहा तो जल्द ही पैदल मार्ग पर रेन शेल्टर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.