ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा संचालन को लेकर हुआ मंथन, तैयारियों में जुटा प्रशासन

लॉकडाउन के बीच 29 अप्रैल से भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. जिसको लेकर आज प्रशासन ने यात्रा व्यवस्था संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया.

kedarnath dham
केदारनाथ धाम में बर्फ हटाने में जुटे कर्मचारी.
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:01 PM IST

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्था के संचालन को लेकर प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. यात्रा व्यवस्था संचालन को लेकर फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से यात्रा व्यवस्था के संचालन में सहयोग की अपील की.

kedarnath dham
केदारनाथ यात्रा मार्ग की खूबसूरती.

बाबा केदार की उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से 26 अप्रैल को प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंचेगी. जिसके बाद उत्सव डोली 27 अप्रैल को गौरीकुंड और 28 अप्रैल की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी. 29 अप्रैल को विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे.

kedarnath dham
धाम में बर्फ हटाने का काम जारी.

पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लॉकडाउन के बीच भगवान केदार की यात्रा व्यवस्था संचालित करने को लेकर फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में बैठक का आजोयन किया गया. गौरीकुंड और केदारनाथ के बीच यात्रा के दौरान दुकानों को खोले जाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

kedarnath dham
बर्फ की चादर में लिपटा केदारनाथ धाम.

केदारनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने बिजली और पानी की व्यवस्था कर दी है. वहीं, गढ़वाल मंडल विकास निगम और स्वास्थ्य विभाग को भी केदारनाथ जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई. वहीं, अन्य व्यवस्थाएं समयानुसार तय की जाएंगी.

इस मौके पर तहसीलदार ऊखीमठ जयराम बधानी, चौकी इंचार्ज फाटा योगेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य बबीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिता देवी, पूर्व ग्राम प्रधान रवि, ग्राम फाटा रामेश्वर प्रसाद, राजस्व उपनिरीक्षक फाटा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय जमलोकी, जगत सिंह रमोला मौजूद रहे. वहीं, इस बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंडिंग का भी पालन किया गया.

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्था के संचालन को लेकर प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. यात्रा व्यवस्था संचालन को लेकर फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से यात्रा व्यवस्था के संचालन में सहयोग की अपील की.

kedarnath dham
केदारनाथ यात्रा मार्ग की खूबसूरती.

बाबा केदार की उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से 26 अप्रैल को प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए फाटा पहुंचेगी. जिसके बाद उत्सव डोली 27 अप्रैल को गौरीकुंड और 28 अप्रैल की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी. 29 अप्रैल को विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे.

kedarnath dham
धाम में बर्फ हटाने का काम जारी.

पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लॉकडाउन के बीच भगवान केदार की यात्रा व्यवस्था संचालित करने को लेकर फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड में बैठक का आजोयन किया गया. गौरीकुंड और केदारनाथ के बीच यात्रा के दौरान दुकानों को खोले जाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

kedarnath dham
बर्फ की चादर में लिपटा केदारनाथ धाम.

केदारनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने बिजली और पानी की व्यवस्था कर दी है. वहीं, गढ़वाल मंडल विकास निगम और स्वास्थ्य विभाग को भी केदारनाथ जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई. वहीं, अन्य व्यवस्थाएं समयानुसार तय की जाएंगी.

इस मौके पर तहसीलदार ऊखीमठ जयराम बधानी, चौकी इंचार्ज फाटा योगेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य बबीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिता देवी, पूर्व ग्राम प्रधान रवि, ग्राम फाटा रामेश्वर प्रसाद, राजस्व उपनिरीक्षक फाटा, सामाजिक कार्यकर्ता विजय जमलोकी, जगत सिंह रमोला मौजूद रहे. वहीं, इस बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंडिंग का भी पालन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.