ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा मार्ग खोलने में जुटा प्रशासन, बर्फ हटाने का काम जारी

लॉकडाउन के बीच 29 अप्रैल को भगवान आशुतोष के ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के कपाट खोले जाने हैं. प्रशासन की तरफ से पैदल मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है. यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है.

Kedarnath dham
केदारनाध धाम में बर्फ हटाने का काम जारी.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:02 PM IST

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 29 अप्रैल को सुबह 6 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट खुले जाएंगे. धाम में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में प्रशासन तेजी से जुटा है. गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ को हटा दिया गया है.

देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर कम ही लोग मौजूद रहेंगे. वहीं, घोड़े-खच्चरों की आवाजाही पूरी तरह से केदारनाथ धाम तक हो सके, इसके लिए प्रशासन लगातार रास्तों से बर्फ हटाने के काम में जुटा है.

Kedarnath dham
यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी.

पढ़ें: कोरोना महामारी: वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देवताओं की शरण में पहुंचे लोग

केदारनाथ धाम में बर्फबारी से पैदल मार्ग पर बार-बार बर्फ जम रही है. वहीं, वुड स्टोन और यात्रा मैनेजमेंट की टीम बर्फ हटाने के काम में जुटी है. लिनचोली तक रास्ते में जमी बर्फ को साफ किया जा चुका है, घोड़ा-खच्चरों का संचालन भी शुरू हो गया है. इससे आगे बड़े-बड़े ग्लेशियरों के होने के कारण मार्ग पर बर्फ की सफाई का कार्य जोरों से चल रहा है.

Kedarnath dham
केदारनाथ धाम.

वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. कंपनी के 130 मजदूर पैदल मार्ग पर तीन टीमों में भीमबली से केदारनाथ तक काम कर रहे हैं. कार्यदायी संस्था के टीम लीडर मनोज सेमवाल ने बताया कि बीते दस दिनों से 50 मजदूर केदारनाथ में बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं.

टीम लीडर मनोज सेमवाल ने कहा कि अगर मौसम साफ रहा तो अगले पांच दिनों में बर्फ हटाकर घोड़ा-खच्चरों की आवाजाही केदारनाथ तक कर दी जाएगी. वहीं, डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि धाम के कपाट खुलने से पहले धाम में जरूरी सामग्री पहुंचा दी जाएगी.

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 29 अप्रैल को सुबह 6 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट खुले जाएंगे. धाम में यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में प्रशासन तेजी से जुटा है. गौरीकुण्ड से केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ को हटा दिया गया है.

देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर कम ही लोग मौजूद रहेंगे. वहीं, घोड़े-खच्चरों की आवाजाही पूरी तरह से केदारनाथ धाम तक हो सके, इसके लिए प्रशासन लगातार रास्तों से बर्फ हटाने के काम में जुटा है.

Kedarnath dham
यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम जारी.

पढ़ें: कोरोना महामारी: वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देवताओं की शरण में पहुंचे लोग

केदारनाथ धाम में बर्फबारी से पैदल मार्ग पर बार-बार बर्फ जम रही है. वहीं, वुड स्टोन और यात्रा मैनेजमेंट की टीम बर्फ हटाने के काम में जुटी है. लिनचोली तक रास्ते में जमी बर्फ को साफ किया जा चुका है, घोड़ा-खच्चरों का संचालन भी शुरू हो गया है. इससे आगे बड़े-बड़े ग्लेशियरों के होने के कारण मार्ग पर बर्फ की सफाई का कार्य जोरों से चल रहा है.

Kedarnath dham
केदारनाथ धाम.

वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. कंपनी के 130 मजदूर पैदल मार्ग पर तीन टीमों में भीमबली से केदारनाथ तक काम कर रहे हैं. कार्यदायी संस्था के टीम लीडर मनोज सेमवाल ने बताया कि बीते दस दिनों से 50 मजदूर केदारनाथ में बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं.

टीम लीडर मनोज सेमवाल ने कहा कि अगर मौसम साफ रहा तो अगले पांच दिनों में बर्फ हटाकर घोड़ा-खच्चरों की आवाजाही केदारनाथ तक कर दी जाएगी. वहीं, डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि धाम के कपाट खुलने से पहले धाम में जरूरी सामग्री पहुंचा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.